आराध्या ने किया बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को सम्मानित,
नीमच - राजमाता विजयराजे सिंधिया जिला चिकित्सालय में आराध्या वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आज बेटियों का जन्म देने वाली माताओं को सम्मानित किया गया सम्मानित होने पर सभी माताओं में खुशियों की लहर देखी गई आराध्या द्वारा निरंतर इस पुनीत कार्य का निर्वहन किया जा रहा है जिससे कि कहीं ना कहीं बेटियों में भ्रूण हत्या के ग्राफ में कमी नजर आई है सम्मानित महिलाएं एवं उनका परिवार भी बेटा बेटियों के जन्म में कोई फर्क नहीं समझते है जिसकी जीती जागती मिसाल विंग कमांडर वयोमिका सिंह ओर कर्नल सोफिया कुरैशी है जिन्होंने महिला मातृशक्ति होते हुए भी पाकिस्तान में घुसकर पाकिस्तानी आतंकवादियों के पर खच्चे उड़ाकर रख दिए ऐसी बेटियों के सम्मान में आज आराध्या वेलफेयर सोसाइटी ने बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को किया सम्मानित !
इस अवसर पर आराध्या वेलफेयर सोसाइटी की संयोजिका एडवोकेट श्रीमती माया (मीनू) लालवानी ने सर्वप्रथम सभी आराध्या की सहभागी बहनो एवं बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को धन्यवाद देते हुए बताया कि आज पूरा देश देख रहा है कि इस देश में बेटियों की उपयोगिता कितनी महत्वपूर्ण बनती जा रही है जैसा कि वर्तमान में हम देख चुके हैं कि भारत पाकिस्तान युद्ध में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में हमारे देश की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ओर कर्नल सोफिया कुरैशी ने देश का मान बढ़ाते हुए पाकिस्तान में घुसकर पाकिस्तानी आतंकवादियों के बंकर व अड्डों के साथ-साथ कई आतंकियों को नेस्ता नाबूत कर दिया ऐसी होती है महिला मातृशक्तियां महिलाएं एक परिवार के लिए वह ताकत होती जो अपने समर्थ और साहस के बल पर परिवार को स्वर्ग बना देती है !
इसी क्रम में वरिष्ठ समाजसेवी का श्रीमती मीना रोहिडा ने भी बताया कि आज जो काम हमारी संस्था द्वारा किया जा रहा है इसको करने का साहस सिर्फ और सिर्फ आराध्या संस्था में ही है और इस पुनीत कार्य के लिए मैं संस्था की सभी बहनों को बधाई देती हूं और हम निरंतर इस पुनीत कार्य को करते रहेंगे!
इसी कड़ी में श्रीमती अर्चना जोशी ने भी महिलाओं के सम्मान में कहा कि भारतीय संस्कृति में भी महिलाओं को उच्च दर्जा दिया गया है आप हम देखें तो महिलाओं ने धरती से लेकर आसमान तक हमारी बेटियां ही थी जो पाकिस्तान मैं घुसकर पाकिस्तानी आतंकवादियों से लोहा लेकर आतंकवादियों का खत्म कर देश को सम्मानित किया !
अंत में वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती निता तूगनावत ने कहा कि हमारे द्वारा बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को सम्मानित किए जाने पर महिलाओं के साथ-साथ हमें भी आत्मिक बल साहस और मजबूती प्रदान होती है जिससे कि हम इस कार्यक्रम को करने में सफल हो पाते हैं और हम सभी सम्मानित होने वाली माताओं को भी बधाई शुभकामनाएं प्रेषित कर आने वाला कल बेटियों का पाल कीकामना करते हैं !
कार्यक्रम अवसर पर आराध्या वेलफेयर सोसाइटी संयोजिका एडवोकेट श्रीमती माया (मीनू) लालवानी, समाजसेवी नीता तुगनावत, शोभना रोहिडा, अर्चना जोशी, मीना रोहिडा, अनीता धामेचा, रुक्मणी जैसवानी, कविता मंगवानी, चंद्रप्रकाश (मोमू) लालवानी, चंद्रशेखर जायसवार, दुर्गा शंकर दशाणा, लोकेश खेर आदि उपस्थित रहे !