मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत ओपन चित्रकला प्रतियोगिता 08 मई, बुधवार को....

Like 2 Views 83
SSE NEWS NETWORK (Neemuch) 25-04-2024 Regional

बोरखेड़ी कलां/नीमच - सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो की तर्ज पर मतदाता जागरूकता की दृष्टि से एक्टिव माइंड फ़ॉर एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी जिला - नीमच के मार्गदर्शन में एक्टिव माइंड कोचिंग क्लासेस बोरखेड़ी कलां द्वारा ओपन चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रतियोगिता संयोजक दिलीप पाटीदार जावी ने बताया कि मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ओपन चित्रकला प्रतियोगिता 8 मई 2024, बुधवार को प्रातः 10:30 बजे से बोरखेड़ी कला में श्री देवनारायण मंदिर के पास एक्टिव माइंड कोचिंग क्लासेस पर रखी गई है। प्रतियोगिता में सभी उम्र के बालक, बालिकाएं सहभागिता कर सकते हैं। पंजीयन निशुल्क रहेगा, प्रतिभागी को प्रतियोगिता सम्बन्धित सामग्री व कलर साथ लाना है ड्राइंग शीट संस्था द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। पंजीयन के लिए प्रतिभागी को निर्धारित दिनांक से पूर्व अपना नाम रजिस्टर्ड करना अनिवार्य होगा। संस्था द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। शेष सभी सहभागिता करने वाले प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। पंजीयन की अंतिम दिनांक 5 मई, रविवार निर्धारित की गई है। प्रतिभागी फोन कॉल या बोरखेड़ी कलां में श्री देवनारायण मंदिर के पास कार्यालय पर आकर अपना पंजीयन करा सकते है। बोरखेड़ी कलां सहित अंचल के सभी बालक, बालिकाओं से अनुरोध है कि अपनी प्रतिभा को निखारने और मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने की इस मुहिम में जुड़कर सहयोग प्रदान करें।