जिले में मतदाता पर्ची वितरण का कार्य प्रारंभ

Like 3 Views 49
Hemant Gupta (Neemuch) 04-05-2024 Regional

बीएलओं ने घर जाकर कलेक्‍टर को वितरित की मतदाता पर्ची 

नीमच : नीमच जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत घर–घर मतदाता पर्ची वितरण का कार्य प्रारंभ होगया है। बीएलओं द्वारा घर-घर जाकर सभी मतदाताओं को वोटर इंर्फोमेशन स्लीप वितरित कर प्राप्‍ति रसीद ली की जा रही है। इसी क्रम में नीमच शहर के बीएलओं श्री श्‍याम लाल  परमार (भाग संख्‍या 104) ने शनिवार को कलेक्‍टर निवास पर जाकर कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, को मतदाता पर्ची प्रदान की। बीएलओं ने जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिह सिसोदिया व अन्‍य मतदाताओं को भी मतदाता पर्ची वितरित की।

      कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने घर-घर मतदाता पर्ची वितरण कार्य में लगे सभी बीएलओं को निर्देश दिये है कि वे मतदाताओं को मतदातापर्ची वितरण करते समय आधारकार्ड ,वोटर आईडी कार्ड या अन्‍य वैकल्‍पिक पहचान पत्र मतदान के लिए मतदान केन्‍द्र पर अपने साथ ले जाने के लिए समझाईश अवश्‍य दे।

प्रादेशिक