कलेक्‍टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने ग्रामीणों के घर-घर जाकर दिया मतदान करने का न्‍यौता

Like 3 Views 48
Hemant Gupta (Neemuch) 04-05-2024 Regional

नीमच  : कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने शनिवार को लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ग्राम भंवरासा , पालसोडा,एवं केलुखेड़ा में घर-घर जाकर मतदाताओं को 13 मई को मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान अवश्‍य करने का न्‍यौता दिया तथा मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। उन्‍होने केलुखेड़ा में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाता पर्ची वितरण के कार्य का जायजा लिया और कलेक्‍टर ने भी मतदताओं को मतदाता पर्ची वितरित की । कलेक्‍टर श्री जैन ने भवरासा, पालसोड़ा एंव केलुखेड़ा में सभी मतदाताओं से मतदान करने तथा मतदान केन्द्र पर मतदान के लिए जाते वक्‍त मतदाता पर्ची के साथ ही आधार कार्ड, वोटर आईडी या अन्‍य वैकल्‍पिक पहचान पत्र अवश्‍य ले जाने की समझाईश दी। 

     कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने बीएलओं, आगनवाड़ी कार्यकताओं पंचायत सचिव के साथ ग्राम भ्रमण कर घर- घर, गली- गली जाकर मतदाताओं को  मतदान करने का न्‍यौता दिया। ग्राम भम्रण के दोरान मतदाताओं में 13 मई को मतदान केन्‍द्र जाकर अपने मताधिकार  का   उपयोग करने के प्रति अपार उत्‍साह नजर आ रहा  था।  

     इस मौके पर जनपंद सीईओ श्री राजेन्‍द्र पालनपुरे , तहसीलदार श्री नवीन गर्ग एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

प्रादेशिक