एसडीएम पहुचे मतदान केन्द्रो पर निरिक्षण करने तो शिक्षक मिले अनुपस्थित

Like 2 Views 42
Public Reporter (Mandsaur) 16-04-2024 Regional

मल्हारगढ़ - लोक सभा निर्वाचन 2024 के  मद्देनज़र निर्वाचन की मूलभूत एवं आवश्यक तैयारियां प्रशासन के द्वारा निर्वाचन आयोग के चुनाव कैलेंडर के अनुसार तैयारी की जा रही है इसी संदर्भ में अनुविभागीय अधिकारी  और सहायक रिटर्निग अधिकारी राहुल चौहान के द्वारा पीपलियामंडी के सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जिसमें आदर्श मतदान केंद्र, पिंक पोलिंग स्टेशन और पीडब्ल्यूडी मतदानकेंद्रों का निरीक्षण किया गया
       ज़िला कलेक्टर के निर्देश पर प्रत्येक मतदानकेंद्रों का लेआउट बनाया जाना है जिससे की मतदानदिवस पर मतदान दल को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े। एसडीएम ने निरीक्षण में सीएमओ पीपलियामंडी को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये है ।
निरीक्षण के दौरान शा बा उ मा विद्यालय का निरीक्षण किया जहाँ पर शिक्षक रमेशचन्द्र जाटव,नीरज सोनी और गोपालचंद्र कछावा बिना बताये अनुपस्थित मिले जिनकी सूचना ना तो खंड शिक्षा अधिकारी प्राचार्य और ना ही सहायक रिटर्निग अधिकारी को दी गई ।एसडीएम ने कार्यवाही कर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए है और beo को प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिये है।


रिपोर्ट : विनोद धाकड़