कांग्रेस सांसद प्रत्याशी की चीता खेड़ा कांग्रेसी गढ़ होने के बावजूद 30 से 35 लोग ही बैठे, जाजम पर आम सभा टांय-टांय फिस

Like 4 Views 410
SSE NEWS NETWORK (Neemuch) 05-05-2024 Regional

चीता खेड़ा । मंदसौर जावरा नीमच संसदीय क्षेत्र कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर का  चुनाव प्रचार अभियान के दौरान चीता खेड़ा सेक्टर में रविवार को चुनाव प्रचार हेतु दौरा भ्रमण किया गया। दिन भर का गांव गांव जाकर दौरा भ्रमण करने के दौरान आम ग्रामीणों से रूबरू हुए और कांग्रेस को वोट देने का अनुरोध किया।
     सांसद पद हेतु कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर का चुनाव प्रचार ढोल ढमाकों के साथ चीता खेड़ा की कुछ गलियों में किया गया। इस दौरान बस स्टैंड पर दो टेंट का तंबू लगाकर चुनावी आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें गिने चुने 30-35 कांग्रेस कार्यकर्ता ही अपनी उपस्थिति दर्ज करवा पाए। टेंट तंबू के निचे लगी बिछाते कार्यकर्ताओं की कमी के कारण हवा से उड़ती रही। कुछ कांग्रेस के कार्यकर्ता सभा के टेंट तंबू से दूर इर्द-गिर्द ही खड़े रहे और जाजम बिछात पर बिठाने के लिए पूर्व विधायक नंदकशोर पटेल और जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती खुद हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते हुए आग्रह करते रहे पर कार्यकर्ताओं ने हाथ छिटककर दूर ही खड़े रहे पर नहीं बैठे।  स्थानीय कांग्रेस के पदाधिकारियों की दोगली नीति के चलते कार्यकर्ता आम सभा में शिरकत करने के बजाए दुर दुर खड़े रहे। सांसद प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर के साथ पूर्व सांसद मिनाक्षी नटराजन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया, नंदकशोर पटेल, तरुण बाहेती, भानु प्रताप सिंह राठौर और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनोद दक सहित कुछ दिखावटी नेता साथ चल रहे थे। चीता खेड़ा गांव कांग्रेसी गढ़ होने के बावजूद भी कांग्रेस की आमसभा टांय टांय-टांय फिस हो गई। वो भी चुनावी दौरा भ्रमण में साथ चल रहे उन्हीं की संख्या थी, स्थानीय लोग नगण्य रहे। गांव के लोग आमसभा को लेकर चुटकी लेते हुए कह रहे थे कि यहां पर क्या कार्यक्रम था मालूम ही नहीं पड़ी।


रिपोर्ट : दशरथ माली 

प्रादेशिक