मन्दसौर : भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ व महिला के भद्दे वीडियो मामले में नया खुलासा हुआ है। एनएचएआई के कर्मचारियों ने धाकड़ काे वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की। रुपए की मांग पूरी नहीं हाेने पर वीडियो लीक कर दिया। 13 मई काे भानपुरा के नीमथुर वाले पाॅइंट पर कार से उतरने के बाद 8 मिनट तक धाकड़ व महिला बेहद आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दिए थे।
इससे पहले की दोनों कार से वापस जाते, मौके पर एनएचएआई के 10 से 15 कर्मचारी पहुंच गए। दोनों से कहा कि तुम्हारी करतूत रोड पर लगे कैमरों में रिकाॅर्ड हो गई है। रिकॉर्डिंग के कुछ अंश भी दिखाए। वीडियो वायरल न करने के लिए रुपए मांगे। उस समय सौदा नहीं हुआ ताे धाकड़ से 8 दिन तक रुपए काे लेकर बात होती रही। धाकड़ रिकॉर्डिंग मिटाने की शर्त पर रुपए देने को तैयार था।
लेकिन कर्मचारी उसे वायरल नहीं करने का कहते रहे। जब बात नहीं बनी ताे कर्मचारियों ने 9वें दिन पहले स्क्रीन शॉट और कुछ घंटे बाद वीडियो वायरल कर दिया। यह जानकारी धाकड़ के परिवारिक सदस्य ने "भास्कर" से साझा की है। इधर, शुक्रवार रात मंदसौर पुलिस ने धाकड़ के गांव पहुंचकर वीडियों में दिखी कार जब्त कर ली। मनोहरलाल मौके पर नहीं मिला, उसकी तलाश जारी है। बताया जा रहा कि उसकी साथी महिला की शिनाख्त भी हाे गई है।
उक्त मामले को लेकर कांग्रेस का शुद्धिकरण अभियान, गंगाजल से होगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस का शुद्धिकरण, भाजपा नेता का महिला मित्र के साथ आपत्तिजनक हालत में वीडियो हुआ था वायरल, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस पर शुद्धिकरण कर लोगों को सद्बुद्धि देने के लिए करेगी प्रार्थना, जिले की शामगढ़ कांग्रेस ब्लॉक करेगी प्रदर्शन