नर्मदापुरम जिले के बरंडा घाट सातधारा में भंडारे में शामिल होने आये पिता-पुत्र की नर्मदा नदी में डूबने और लापता होने की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नर्मदा नदी में नहाने के दौरान 12 साल का मासूम बच्चा डूबने लगा। बच्चे को डूबता देख पिता ने उसे बचाने के लिये नदी में छलांग लगाई, लेकिन दोनों पुत्र-पिता डूब गये और लापता हो गये। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, नर्मदापुरम से घटना के संबंध में एवं शासकीय नियमानुसार देय आर्थिक सहायता के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
शहर : बेटे को बचाने नदी में कूदा पिता, दोनों हुये लापता
नर्मदापुरम जिले के बरंडा घाट सातधारा में भंडारे में शामिल होने आये पिता-पुत्र की नर्मदा नदी में डूबने और लापता होने की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नर्मदा नदी में नहाने के दौरान 12 साल का मासूम बच्चा डूबने लगा। बच्चे को डूबता देख पिता ने उसे बचाने के लिये नदी में छलांग लगाई, लेकिन दोनों पुत्र-पिता डूब गये और लापता हो गये। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, नर्मदापुरम से घटना के संबंध में एवं शासकीय नियमानुसार देय आर्थिक सहायता के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।