कंजार्डा । हायर सेकंडरी स्कूल कंजार्डा का कक्षा 10 वी का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। इस वर्ष कक्षा 10 वी में कुल 62 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमें से 42 प्रथम श्रेणी में ओर 20 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। कक्षा में शोभना सिंह पिता आदित्य सिंह राजपूत ने 89 .2 प्रतिशत अंक अर्जित कर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शोभना सिंह में हिंदी,गणित,अंग्रेजी,सोशल साइंस,आईटी में विशेष योग्यता प्राप्त की। इस सफलता पर विद्यालय परिवार के प्रभारी प्राचार्य अनिल शर्मा, सुश्री रंजना पाराशर,श्रीमती प्रतिभा शर्मा,विष्णु बामनिया, प्रतिभा राठौर,ममता मालवीय, बाबूलाल धाकड़,मांगीलाल मालवीय, संकुल प्रभारी दिनेश कारपेंटर पवन धाकड़, दिनेश धाकड़, संजय नाथ शिक्षक पालक संघ अध्यक्ष दिनेश मालवीय सरपंच भूरालाल खाती उपसरपंच दिनेश मालवीय परिजनों विद्यालय परिवार ने बहिन को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
देश : कंजार्डा हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शतप्रतिशत
कंजार्डा । हायर सेकंडरी स्कूल कंजार्डा का कक्षा 10 वी का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। इस वर्ष कक्षा 10 वी में कुल 62 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमें से 42 प्रथम श्रेणी में ओर 20 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। कक्षा में शोभना सिंह पिता आदित्य सिंह राजपूत ने 89 .2 प्रतिशत अंक अर्जित कर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शोभना सिंह में हिंदी,गणित,अंग्रेजी,सोशल साइंस,आईटी में विशेष योग्यता प्राप्त की। इस सफलता पर विद्यालय परिवार के प्रभारी प्राचार्य अनिल शर्मा, सुश्री रंजना पाराशर,श्रीमती प्रतिभा शर्मा,विष्णु बामनिया, प्रतिभा राठौर,ममता मालवीय, बाबूलाल धाकड़,मांगीलाल मालवीय, संकुल प्रभारी दिनेश कारपेंटर पवन धाकड़, दिनेश धाकड़, संजय नाथ शिक्षक पालक संघ अध्यक्ष दिनेश मालवीय सरपंच भूरालाल खाती उपसरपंच दिनेश मालवीय परिजनों विद्यालय परिवार ने बहिन को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।