नीमच : पार्श्वनाथ राजेंद्र सूरी जैन मंदिर जैन कॉलोनी नीमच पर वैशाख सुदी पूर्णिमा 12 मई सोमवार को सुबह सरल स्वभावी स्मित दर्शिता श्री जी महाराज साहब आदि ठाना 4 महाराज साहब के पावन सानिध्य में संघवी राजमल सुशील कुमार राजेंद्र प्रसाद तन्मय जयवर्धन इवान डूंगरवाल परिवार द्वारा ध्वजा चढ़ाई जावेगी। सुबह 6:30 बजे मंदिर जी पर स्नात्र पूजन, सुबह 7 बजे सत्तर भेदी पूजन, सुबह 8:15 बजे संघवी डूंगरवाल परिवार के निवास स्थान दशहरा मैदान से ध्वजा का जुलूस मंदिर की पर पहुंचने के बाद 9 बजे ध्वजारोहण डूंगरवाल परिवार द्वारा होगा। पार्श्वनाथ राजेंद्र सूरी राजमल पानबाई डूंगरवाल चैरिटेबल ट्रस्ट नीमच के अध्यक्ष संघवी राजेंद्र डूंगरवाल, सचिव अरुण चौरडिया, कोषाध्यक्ष प्रकाश चोरडिया ने बताया कि इसके बाद नवकारसी मंदिरजी पर होगी ।सुबह 10:30 बजे मंदिर जी पर पार्श्वनाथ पंच कल्याणक पूजन शंखेश्वर पार्श्वनाथ महिला भक्त मंडल द्वारा पढ़ाई जावेगी। सांय काल अंग रचना 7:30 बजे, 108 दीपक से परमात्मा की आरती एवं प्रभु भक्ति का आयोजन होगा।
KBC NEWS
धर्म : शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर पर ध्वजारोहण कल 12 मई को
नीमच : पार्श्वनाथ राजेंद्र सूरी जैन मंदिर जैन कॉलोनी नीमच पर वैशाख सुदी पूर्णिमा 12 मई सोमवार को सुबह सरल स्वभावी स्मित दर्शिता श्री जी महाराज साहब आदि ठाना 4 महाराज साहब के पावन सानिध्य में संघवी राजमल सुशील कुमार राजेंद्र प्रसाद तन्मय जयवर्धन इवान डूंगरवाल परिवार द्वारा ध्वजा चढ़ाई जावेगी। सुबह 6:30 बजे मंदिर जी पर स्नात्र पूजन, सुबह 7 बजे सत्तर भेदी पूजन, सुबह 8:15 बजे संघवी डूंगरवाल परिवार के निवास स्थान दशहरा मैदान से ध्वजा का जुलूस मंदिर की पर पहुंचने के बाद 9 बजे ध्वजारोहण डूंगरवाल परिवार द्वारा होगा। पार्श्वनाथ राजेंद्र सूरी राजमल पानबाई डूंगरवाल चैरिटेबल ट्रस्ट नीमच के अध्यक्ष संघवी राजेंद्र डूंगरवाल, सचिव अरुण चौरडिया, कोषाध्यक्ष प्रकाश चोरडिया ने बताया कि इसके बाद नवकारसी मंदिरजी पर होगी ।सुबह 10:30 बजे मंदिर जी पर पार्श्वनाथ पंच कल्याणक पूजन शंखेश्वर पार्श्वनाथ महिला भक्त मंडल द्वारा पढ़ाई जावेगी। सांय काल अंग रचना 7:30 बजे, 108 दीपक से परमात्मा की आरती एवं प्रभु भक्ति का आयोजन होगा।