|
नीमच l स्थानीय मनासा रोड इंदिरा नगर से दीनदयाल वाटिका तक अधूरे पड़े सड़क कार्य को पूरा करने हेतु बार-बार चेतावनी के बावजूद पूरा नहीं करने पर नाराजगी जताते हुए नगर पालिका परिषद नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री जमनालाल पाटीदार को निर्देश दिए हैं कि अगर संबंधित ठेकेदार कार्य पूर्ण नहीं करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जावे l श्रीमती चोपड़ा ने कहा कि परिषद द्वारा जनता की सुविधाओं के लिए सड़क का कार्य स्वीकृत कर जनता को सुविधा देने के उद्देश्य से कार्य प्रारंभ कराया गया था किंतु ठेकेदार द्वारा कार्य अधूरा छोड़कर आज दिन तक पूरा नहीं किया गया है जिसके कारण नागरिकों को सुविधा मिलने की जगह परेशानी उठानी पड़ रही है और नागरिको की नाराजगी का सामना नगर पालिका के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को करना पड़ रहा हैl श्रीमती चोपड़ा ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री पाटीदार को निर्देश दिए हैं कि अगर संबंधित ठेकेदार से 15 दिवस में कार्य पूर्ण नहीं करता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार जो भी आवश्यक हो कार्रवाई करें और अन्य ठेकेदार से कार्य शीघ्र प्रारंभ करवाने संबंधी कार्यवाही करें l श्रीमती चोपड़ा ने कहां कि ठेकेदार द्वारा डामर की उपलब्धता नहीं होने के कारण कार्य पूर्ण करने में देरी होना बताया गया हैl इस पर ठेकेदार को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह कहीं से भी डामर की व्यवस्था कर 15 दिवस में सड़क का कार्य पूर्ण करें l |