टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ ब्लॉक की इमलिया पंचायत का गांव गुजरायतन ऊगढ़ मनरेगा के पोर्टल पर खरीला ग्राम पंचायत में दर्ज होने का मामला सामने आया है। इस कारण ग्राम पंचायत की आईडी से गांव का नाम दिखाई नहीं देने से काम भी दिखाई नहीं देता है। वहीं खरीला ग्राम पंचायत की आईडी से गुजरायतन ऊगढ़ में काम दिखाई देता है, पर खरीला ग्राम पंचायत वाले उन्हें काम नहीं देते और न ही अपना आईडी शेयर करते है, इसलिये इमलिया पंचायत इन्हें काम नहीं दे पा रही है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, टीकमगढ़ एवं सीईओ, जिला पंचायत टीकमगढ़ से मामले की जांच कराकर ग्राम वासियों को आर्थिक न्याय मिल सके, इसके लिये मनरेगा पोर्टल में आवश्यक सुधार कराकर समस्या का समाधान करने के संबंध में प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।
शहर : पोर्टल पर गलत पंचायत में दर्ज गांव.... रोजगार के लिये पलायन, घरों पर ताले
टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ ब्लॉक की इमलिया पंचायत का गांव गुजरायतन ऊगढ़ मनरेगा के पोर्टल पर खरीला ग्राम पंचायत में दर्ज होने का मामला सामने आया है। इस कारण ग्राम पंचायत की आईडी से गांव का नाम दिखाई नहीं देने से काम भी दिखाई नहीं देता है। वहीं खरीला ग्राम पंचायत की आईडी से गुजरायतन ऊगढ़ में काम दिखाई देता है, पर खरीला ग्राम पंचायत वाले उन्हें काम नहीं देते और न ही अपना आईडी शेयर करते है, इसलिये इमलिया पंचायत इन्हें काम नहीं दे पा रही है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, टीकमगढ़ एवं सीईओ, जिला पंचायत टीकमगढ़ से मामले की जांच कराकर ग्राम वासियों को आर्थिक न्याय मिल सके, इसके लिये मनरेगा पोर्टल में आवश्यक सुधार कराकर समस्या का समाधान करने के संबंध में प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।