मंदसौर जिले के काचरिया चौपाटी पर एक बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद श्रद्धालुओं से भरी वैन अनियंत्रित होकर बिना मुंडेर वाले 65 फीट गहरे कुएं में गिरने का मामला सामने आया है। हादसे के बाद वैन से एलपीजी का रिसाव भी शुरू हो गया, जिससे दम घुटने और डूबने से 12 लोगों की मृत्यु हो गई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर मंदसौर से मामले की जांच कराकर जन सुरक्षा के लिये जिले में बिना मुंडेर के कुओं पर आवश्यक सुरक्षा यथा दीवार(मुंडेर) की जाली आदि की व्यवस्था, विशेषकर आम रास्तों के पास स्थित कुओं पर प्राथमिकता के आधार पर ऐसी व्यवस्था के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
शहर : बिना मुंडेर के कुएं में गिरी बेकाबू वैन, एलपीजी रिसी, डूबने-दम घुटने से 12 की हुई मौत
मंदसौर जिले के काचरिया चौपाटी पर एक बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद श्रद्धालुओं से भरी वैन अनियंत्रित होकर बिना मुंडेर वाले 65 फीट गहरे कुएं में गिरने का मामला सामने आया है। हादसे के बाद वैन से एलपीजी का रिसाव भी शुरू हो गया, जिससे दम घुटने और डूबने से 12 लोगों की मृत्यु हो गई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर मंदसौर से मामले की जांच कराकर जन सुरक्षा के लिये जिले में बिना मुंडेर के कुओं पर आवश्यक सुरक्षा यथा दीवार(मुंडेर) की जाली आदि की व्यवस्था, विशेषकर आम रास्तों के पास स्थित कुओं पर प्राथमिकता के आधार पर ऐसी व्यवस्था के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।