नीमच : इंटरनेशनल सिन्धी सेवा संगठन द्वारा समाज में सनातन व समाज के ईष्ट तथा धर्म के प्रति समाज को जागरूक करने की दिशा में तीज त्यौहारों पर विभिन्न प्रकार के सामाजिक एवं धार्मिक आयोजन किए जाते रहते है।
इसी श्रृंखला में मंगलवार को सायं 6 बजे स्थानीय श्री भाग्येश्वर महादेव मंदिर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पर पावन पर्व "वैशाख चंड्र" धूमधाम से मनाया गया। "वैशाख चंड्र" पर वरुणदेव श्री झूलेलालजी का विशेष श्रृंगार किया गया।
इंटरनेशनल सिन्धी सेवा संगठन की अध्यक्षा श्रीमती दिव्या लालवानी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष "मुखी" ईश्वर आहूजा (मेडिकल), कोषाध्यक्ष पुरन रामचंदानी ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मातृशक्तियों ने पारंपरिक भजन कीर्तन किए और उन मधुर भजनों पर महिलाओं ने जमकर नृत्य किये। तदोपरांत आरती, अख्खा, पल्लव, अरदास कर 21 किलों आम्र फल का भोग लगाया गया। इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत के पदाधिकारियों द्वारा सिंधी नववर्ष टिपणे (कलेंडर) का विमोचन हुआ और टिपणे वितरित किए। उक्त कार्यक्रम में पूज्य सिंधी पंचायत एवं इंटरनेशनल सिन्धी सेवा संगठन के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्यों सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।
रिपोर्ट : लोकेंद्र फ़तनानी
शहर : इंटरनेशनल सिंधी सेवा संगठन द्वारा वैशाख चंड्र पर आयोजित कार्यक्रम सम्पन्न
नीमच : इंटरनेशनल सिन्धी सेवा संगठन द्वारा समाज में सनातन व समाज के ईष्ट तथा धर्म के प्रति समाज को जागरूक करने की दिशा में तीज त्यौहारों पर विभिन्न प्रकार के सामाजिक एवं धार्मिक आयोजन किए जाते रहते है।
इसी श्रृंखला में मंगलवार को सायं 6 बजे स्थानीय श्री भाग्येश्वर महादेव मंदिर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पर पावन पर्व "वैशाख चंड्र" धूमधाम से मनाया गया। "वैशाख चंड्र" पर वरुणदेव श्री झूलेलालजी का विशेष श्रृंगार किया गया।
इंटरनेशनल सिन्धी सेवा संगठन की अध्यक्षा श्रीमती दिव्या लालवानी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष "मुखी" ईश्वर आहूजा (मेडिकल), कोषाध्यक्ष पुरन रामचंदानी ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मातृशक्तियों ने पारंपरिक भजन कीर्तन किए और उन मधुर भजनों पर महिलाओं ने जमकर नृत्य किये। तदोपरांत आरती, अख्खा, पल्लव, अरदास कर 21 किलों आम्र फल का भोग लगाया गया। इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत के पदाधिकारियों द्वारा सिंधी नववर्ष टिपणे (कलेंडर) का विमोचन हुआ और टिपणे वितरित किए। उक्त कार्यक्रम में पूज्य सिंधी पंचायत एवं इंटरनेशनल सिन्धी सेवा संगठन के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्यों सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।