नीमच। नवीन कृषि मण्डी में गोदाम निर्माण के दौरान बीती 3 मार्च को मिस्त्री मनोज पिता नरसिंह जाटव की हाईटेंशन लाईन से करंट लगने से मौत हो गई थी। हादसे के बाद परिजनों ने एसपी ऑफिस के सामने मुख्य मार्ग पर शव रख गोदाम मालिक, तोतला कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार व मण्डी के जिम्मेदारों पर प्रकरण दर्ज कराने और उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था, जिस पर पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझाईश देकर अन्तिम संस्कार के लिए भेज दिया था। लेकिन एक माह बीत जाने पर भी मृतक के परिजन न्याय के लिए दर-दर भटक रहे थे। अंततः राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग दिल्ली के नोटिस के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और 28 अप्रैल को मृतक के परिजनों के बयान लिए।
आरोपियों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं होने से मृतक के परिजनों ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग दिल्ली में शिकायत की थी, जिस पर 10 अप्रैल को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक नीमच को नोटिस भेजकर 15 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने को कहा है। नोटिस मिलते ही जिला पुलिस प्रशासन हरकत में आया और मृतक के परिजनों और गवाहों के बयान दर्ज करना प्रारंभ किए।
नीमच केन्ट थानान्तर्गत डूंगलावदा (चंगेरा) स्थित नई कृषि उपज मण्डी में 3 मार्च को दोपहर उस वक्त हादसा हो गया जब मिस्त्री मनोज पिता नरसिंह जाटव व्यापारी संघ अध्यक्ष राकेश भारद्वाज के निर्माणाधीन गोदाम की छत पर टाईल्स लगाने का कार्य कर रहा था। जिस जगह मिस्त्री मनोज काम कर रहा था, उस गोडाउन का निर्माण विद्युत मण्डल के मानकों के विपरीत 11 केवी की लाईन के निकट तक करवाया गया था और सुरक्षा उपायों और सेफ्टी जैकेट उपलब्ध करवाए बिना नियमों को ताक में रखकर निर्माण करवाया जा रहा था, जिसके कारण कार्य करते समय मनोज विद्युत लाईन के सम्पर्क में आकर करंट लगने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। मृतक परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था और 15 दिनों से उक्त कार्य कर रहा था और प्रतिदिन मजदूरी लेकर अपना और अपने परिवार का पेट पालता था। लेकिन दुर्घटना में मनोज की मृत्यु हो जाने से पूरा परिवार भूखे मरने की स्थिति में आ गया है।
परिजनों ने जिला प्रशासन से आरोपियों पर तुरन्त कडी कार्यवाही करने, उचित मुआवजा देने और नियमों को ताक में रखकर बनाए गए गोदामों को तुरन्त ध्वस्त करने की मांग की, ताकि ऐसा हादसा दोबारा किसी अन्य के साथ न हो।
त्रिलोक प्लास (मृतक के भाई) मो. 9691475820