अवैध आग्नेय शस्त्र देशी कट्टा व 2 जिंदा कारतूस लेकर घूमते आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध किया अपराध पंजीबद्ध

Like 1 Views 69
SSE NEWS NETWORK (Neemuch) 26-04-2024 Regional

नीमच/मनासा : पुलिस अधीक्षक श्रीमान अंकित जायसवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया तथा एसडीओपी मनासा श्री विमलेश ऊइके के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुये क्षेत्र में चल रही अवैध गतिविधीयों पर अंकुश लगाने तथा अवैध हथियारों की धरपकड़ के संबंध में थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक श्री राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में कुकड़ेश्वर पुलिस टीम द्वारा अवैध आग्नेय शस्त्र देशी कट्टा व 02 जिंदा कारतुस के साथ एक आरोपी बसंतीलाल पिता पेमा बंजारा नि साकरियाखेड़ी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुध्द किया अपराध पंजीबध्द ।

घटना का संक्षिप्त विवरण - दिनांक 26.04.2024 को आगामी लोकसभा चुनाव के
मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा अवैध हथियारों की धरपकड़ के संबंध में थाना प्रभारी थाना कुकडेश्वर निरीक्षक श्री राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में कुकड़ेश्वर पुलिस टीम द्वारा गाँव साकरियाखेड़ी के बसंतीलाल पिता पेमा बंजारा नि साकरियाखेड़ी को अवैध रूप से देशी कट्टा व 02 जिन्दा कारतुस के साथ घुमते हुये गिरफ्तार कर आरोपी का कृत्य धारा 25,27 शस्त्र अधिनियम का पाये जाने से आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 144/26.04.2024 का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

सराहनीय कार्य – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरी राधेश्याम दांगी सहित

पुलिस टीम सउनि दिलीप कुमार, प्रआर 42 मनोज टांक, आर 373 सुनील भुरिया, आर 446 भूरसिंह, आर 447 संजय कुमार, आर 488 संजय शर्मा, आर 645 पंकज भलावारा, आर 486 दीपक परमार, आर 432 राजेश तानदान, मार्च 163 कविता पाटीदार, मार्च 267 कुमकुम जाट की सराहनीय भूमिका रही।


रिपोर्ट : मनोज खाबिया

प्रादेशिक