इस साल के मौसम में मंगलवार को अब तक का सबसे अधिक झुलसा देने वाला गर्म दिन रहा, उमस ने किया हलाकान

Like 5 Views 50
SSE NEWS NETWORK (Neemuch) 07-05-2024 Regional

चीताखेड़ा । मई की शुरुआत से ही गर्मी के तेवर तीखे रहे हैं अंचल में मंगलवार का दिन इस सीजन का सबसे अधिक झुलसा देने वाली भीषण गर्मी का दिन रहा है। अंचल का सबसे अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।
      मंगलवार को दिन भर भीषण गर्मी का दिन रहा है। झुलसा देने वाली तेज गर्मी के कारण आमजन  अनावश्यक कार्य से घरों से बाहर नहीं निकले, सड़कों पर आवागमन कम ही देखने को मिला, जिससे सड़कें सूनी दिखाई दी। लोग घरों में ही दुबके रहे और कुलर पंखों की हवा खानी पड़ी। भीषण गर्मी से चली गर्म हवाओं ने गर्मी के साथ ही उमस को भी बढ़ा दिया है। दोपहर बाद आसमान में बादल छाने से धूप -छांव का अहसास हुआ, लेकिन साढ़े चार बजे बाद आसमान में बादल फटने से एक बार फिर तेज गर्मी ने शाम ढलते ढलते सूर्य देव ने रौद्र रूप दिखाया तो हर आमजन पसीने से तरबतर दिखाई दिए। गर्मी से निजात पाने के लिए गन्ने की चर्खी, आईसक्रीम एवं ज्यूस,बर्फ की कुल्फी, लस्सी की दुकानों पर पहुंच कर सेवन कर बचाव का प्रयास करते दिखाई दिए।

रिपोर्ट : दशरथ माली 

प्रादेशिक