पत्रकारों ने पोस्‍टल बैलेट से मतदान किया...निर्वाचन आयोग ने पहली बार पत्रकारों को दी यह सुविधा

Like 5 Views 32
Hemant Gupta (Neemuch) 06-05-2024 Regional

नीमच : लोकसभा निर्वाचन में मंदसौर संसदीय क्षेत्र के लिए नीमच जिले के पत्रकारों ने कलेक्‍टोरेट नीमच के गार्ड रूम में स्‍थापित पोस्‍टल वोटिंग सेंटर पर अपने मत का प्रयोग पोटल बैलेट से किया। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान दिवस के कवरेज में शामिल प्राधिकृत पत्रकार को पोस्टल बैलेट से वोट डालने की सुविधा प्रदान की है। आयोग ने पत्रकारों के काम को अत्यावश्यक सेवा श्रेणी में स्थान देकर यह सुविधा प्रदान की है। पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए फॉर्म 12-डी भरकर जमा करना रहता है। जिन पत्रकारों ने फार्म 12-डी भरकर जमा किया था, वो ही पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते है। यह सुविधा अन्‍य पत्रकारों को नहीं मिलती है। गौरतलब है, कि भारत निर्वाचन आयोग ने लोक स्वास्थ्य, गृह (अग्निशमन सेवाएं), ऊर्जा विभाग के अमले सहित निर्वाचन काम में मतदान दिवस के कवरेज में जुड़े भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी प्राधिकार पत्रधारी पत्रकारों को अत्यावश्यक सेवा श्रेणी में अधिसूचित किया है। इसका आशय यह है कि सेवा में रत रहने की वजह से कोई भी मतदान करने से वंचित न रहे। आयोग की मंशा के अनुरूप अधिसूचित सेवाओं के व्यक्ति पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे।

प्रादेशिक