वडोदरा : वडोदरा से चलने वाली 12493 दर्शन सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में एक दिन पूर्व अर्थात 11/11/2024 को वडोदरा रेलवे स्टेशन से लगेज हुए 6 पार्सल में से 5 पार्सल चोरी हो गए और सबसे बड़ी बात तो यहां यह देखने को मिलती है कि यह सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के सिर्फ 2 स्टॉपेज है अर्थात यह ट्रेन वडोदरा से सांय 6:28 पर चलती है और अपने 984 किलोमीटर की दूरी में इसका पहला स्टॉपेज रतलाम और दूसरा स्टॉपेज कोटा है। यहां हास्यास्पद बात यह है कि सिर्फ 2 स्थानों पर रुकने वाली सुपरफास्ट ट्रेन में से लगेज चोरी होना हर किसी को हैरत में डाल देगा।
जब ऑनर ने चोरी हुए लगेज के बारे में जानना चाहा तो एक भी महानुभाव ने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया इससे साफ प्रतीत होता है कि जवाबदार किस प्रकार कुंभकर्णीय नींद में रह कर अपने पद का दुरुपयोग कर रहे है यदि सिर्फ दो स्टॉपेज वाली सुपरफास्ट ट्रेन के हालात ऐसे होंगे तो कोई कैसे अपना सामान रेल्वे को लगेज कर सुपुर्द करेगा...रेल्वे को चाहिए कि ऐसे कर्मचारी जो कि अपने काम के प्रति लापरवाह है उन्हें तत्काल दंडात्मक कार्यवाही कर सबक सिखाएं ताकि आमजन का रेल्वे के प्रति विश्वास और अधिक बड़े।
Hemant Gupta : 8959884334, 8959059983
राज्य : 12493 दर्शन सुपरफास्ट से लगेज हुआ चोरी......जवाबदार कुंभकर्णीय नींद में...
वडोदरा : वडोदरा से चलने वाली 12493 दर्शन सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में एक दिन पूर्व अर्थात 11/11/2024 को वडोदरा रेलवे स्टेशन से लगेज हुए 6 पार्सल में से 5 पार्सल चोरी हो गए और सबसे बड़ी बात तो यहां यह देखने को मिलती है कि यह सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के सिर्फ 2 स्टॉपेज है अर्थात यह ट्रेन वडोदरा से सांय 6:28 पर चलती है और अपने 984 किलोमीटर की दूरी में इसका पहला स्टॉपेज रतलाम और दूसरा स्टॉपेज कोटा है। यहां हास्यास्पद बात यह है कि सिर्फ 2 स्थानों पर रुकने वाली सुपरफास्ट ट्रेन में से लगेज चोरी होना हर किसी को हैरत में डाल देगा।
जब ऑनर ने चोरी हुए लगेज के बारे में जानना चाहा तो एक भी महानुभाव ने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया इससे साफ प्रतीत होता है कि जवाबदार किस प्रकार कुंभकर्णीय नींद में रह कर अपने पद का दुरुपयोग कर रहे है यदि सिर्फ दो स्टॉपेज वाली सुपरफास्ट ट्रेन के हालात ऐसे होंगे तो कोई कैसे अपना सामान रेल्वे को लगेज कर सुपुर्द करेगा...रेल्वे को चाहिए कि ऐसे कर्मचारी जो कि अपने काम के प्रति लापरवाह है उन्हें तत्काल दंडात्मक कार्यवाही कर सबक सिखाएं ताकि आमजन का रेल्वे के प्रति विश्वास और अधिक बड़े।