कलेक्‍टर श्री जैन ने ई-मतदाता शपथ प्रमाण पत्र वितरित किए

Like 3 Views 27
Hemant Gupta (Neemuch) 16-04-2024 Regional

सभी मतदान केन्‍द्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें-श्री जैन

नीमच : लोक सभा निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने               ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता गतिविधियां, सभी मतदान केन्‍द्रों के यूजनेबल की स्थिति,एफएसटी, एसएसटी की कार्यवाही एवं ड्यूटी व्‍यवस्‍था, सी-विजिल डाउनलोड करनाआदि की समीक्षा की। कलेक्‍टर श्री जैन ने ई-मतदाता शपथ प्रमाण पत्र भी वितरित कर, मतदाता जागरूकता गतिविधियों के माध्‍यम से मतदान प्रतिशत को बढाने की बात भी कही।

     कलेक्‍टर श्री जैन ने सभी नगरीय निकायों, जनपदों, ग्राम पंचायतों के माध्‍यम से मतदान केन्‍द्रों पर बेहतर व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही मतदान दलों के कर्मचारियों के लिए भी सभी आवश्‍यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्‍टर ने सभी अधिकारियों को मतदाता जागरूकता के तहत नैतिक मतदान करने की शपथ दिलाई। 

      जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारियों ने ई-मतदाता शपथ प्रमाण पत्र डाउनलोड किये। बैठक में जिला पंचायत सीईओं श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री राजेश साह, सुश्री प्रिती संघवी, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना, सुश्री मयूरी जोक, श्री चन्‍द्रसिंह धार्वे, सभी एसडीएम, जनपद सीईओं एवं सीएमओं एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

प्रादेशिक