डायरिया होने के कारण दो मासूमों की मृत्यु

Like 4 Views 42
Hemant Gupta (Neemuch) 29-04-2024 Regional

बुरहानुपर जिले में दो मासूमों कीे डायरिया होने के कारण उल्टी-दस्त की शिकायत होने के बाद मृत्यु होेने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार जिले में डायरिया फैलने का प्रमुख कारण खराब पानी होना बताया गया है। लेकिन नगर निगम के अफसरों का कहना है कि पानी की जांच कर रहे है, कहीं भी खराब पानी नहीं मिला है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, बुरहानपुर, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी, बुरहानपुर एवं आयुक्त, नगर निगम, बुरहानपुर से मामले की जांच कराकर बीमारी के कारण, रोकधाम के उपाय और स्वच्छ उपयोग योग्य जल प्रदाय की व्यवस्था के सम्बन्ध में की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मंागा है।

प्रादेशिक