भोपाल: रिटायर्ड अफसर जॉर्ज कुरियन की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में उनकी 32 साल की पत्नी बिट्टी, किराएदार रेखा सूर्यवंशी और रेखा के प्रेमी संजय पाठक को गिरफ्तार किया गया है। बिट्टी ने संपत्ति और पेंशन के लालच में संजय और रेखा के साथ मिलकर जॉर्ज की हत्या की साजिश रची। 18 अप्रैल को खाने के बाद आंखों में आई-ड्रॉप डाली और फिर टाबिल से गला घोंटकर मार डाला। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस के अनुसार, बिट्टी ने अपने पति जॉर्ज कुरियन की हत्या की साजिश रची थी वह जार्ज की प्रताड़ाना से तंग आ चुकी थी और उसके मन मे संपत्ति के लालच भी थी जॉर्ज BHEL से रिटायर्ड थे। बिट्टी को डर था कि जॉर्ज की संपत्ति और पेंशन उसे नहीं मिलेगी। इसलिए उसने रेखा और संजय के साथ मिलकर जॉर्ज को मारने का प्लान बनाया।पूछताछ में बिट्टी ने पुलिस को बताया कि 18 अप्रैल को उसने पति के साथ खाना खाया फिर उनकी आंखों में आई-ड्रॉप डाली और कहा कि वह 10 मिनट तक आंखें न खोलें। बिट्टी ने ऐसा इसलिए किया ताकि जॉर्ज को मारने में आसानी हो।जब जॉर्ज की आंखें बंद थीं, तब बिट्टी ने रेखा और संजय को घर बुलाया। तीनों ने मिलकर जॉर्ज का गमछे से गला घोंट दिया। हत्या के बाद बिट्टी 5 घंटे तक शव के पास बैठी रही। उसे डर था कि जॉर्ज फिर से जिंदा हो सकते हैं। दरअसल, जॉर्ज अक्सर कहा करते थे कि उनके गुरु ने उन्हें ऐसा आशीर्वाद दिया है कि उनकी आकस्मिक मृत्यु के बाद वे पांच घंटे में फिर जीवित हो सकते हैं। इसी कारण बिट्टी शव के पास बैठी रही, जब तक उसे यकीन नहीं हो गया कि जॉर्ज की मौत हो चुकी है।पुलिस ने संजय की निशानदेही पर टाबिल बरामद किया है। पुलिस को यह टाबिल संजय ने ही दिया था। इसी टाबिल से जॉर्ज का गला घोंटा गया था। पुलिस को पता चला है कि 10 दिन पहले सीहोर में जॉर्ज पर जानलेवा हमला हुआ था। जॉर्ज और रेखा सीहोर में स्थित उसकी जमीन को देखने गए थे। यहां किसी अज्ञात व्यक्ति ने जॉर्ज के सिर पर डंडा मारकर हमला किया था। हालांकि, जॉर्ज ने इस हमले के बारे में पुलिस में शिकायत नहीं की थी। पिपलानी पुलिस अब सीहोर पुलिस से इस घटना की विस्तृत जानकारी मांग रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या सीहोर में हुए हमले का संबंध जॉर्ज की हत्या से है।रेखा सूर्यवंशी, जो सीहोर की निवासी हैं, जॉर्ज के पुराने दोस्त की बेटी हैं। जॉर्ज रेखा की जमीन का सौदा निपटाना चाहते थे, जबकि रेखा का प्रेमी संजय इस सौदे को अपने तरीके से करवाना चाहता था ताकि उसे कमीशन मिल सके। यह संपत्ति संबंधित विवाद ही साजिश की जड़ बना।
देश : आंखों में आईड्रॉप डाली, गमछे से गला घोंटा जिंदा न हो जाए पति इसलिए 5 घंटे शव के पास बैठी रही पत्नि
भोपाल: रिटायर्ड अफसर जॉर्ज कुरियन की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में उनकी 32 साल की पत्नी बिट्टी, किराएदार रेखा सूर्यवंशी और रेखा के प्रेमी संजय पाठक को गिरफ्तार किया गया है। बिट्टी ने संपत्ति और पेंशन के लालच में संजय और रेखा के साथ मिलकर जॉर्ज की हत्या की साजिश रची। 18 अप्रैल को खाने के बाद आंखों में आई-ड्रॉप डाली और फिर टाबिल से गला घोंटकर मार डाला। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस के अनुसार, बिट्टी ने अपने पति जॉर्ज कुरियन की हत्या की साजिश रची थी वह जार्ज की प्रताड़ाना से तंग आ चुकी थी और उसके मन मे संपत्ति के लालच भी थी जॉर्ज BHEL से रिटायर्ड थे। बिट्टी को डर था कि जॉर्ज की संपत्ति और पेंशन उसे नहीं मिलेगी। इसलिए उसने रेखा और संजय के साथ मिलकर जॉर्ज को मारने का प्लान बनाया।पूछताछ में बिट्टी ने पुलिस को बताया कि 18 अप्रैल को उसने पति के साथ खाना खाया फिर उनकी आंखों में आई-ड्रॉप डाली और कहा कि वह 10 मिनट तक आंखें न खोलें। बिट्टी ने ऐसा इसलिए किया ताकि जॉर्ज को मारने में आसानी हो।जब जॉर्ज की आंखें बंद थीं, तब बिट्टी ने रेखा और संजय को घर बुलाया। तीनों ने मिलकर जॉर्ज का गमछे से गला घोंट दिया। हत्या के बाद बिट्टी 5 घंटे तक शव के पास बैठी रही। उसे डर था कि जॉर्ज फिर से जिंदा हो सकते हैं। दरअसल, जॉर्ज अक्सर कहा करते थे कि उनके गुरु ने उन्हें ऐसा आशीर्वाद दिया है कि उनकी आकस्मिक मृत्यु के बाद वे पांच घंटे में फिर जीवित हो सकते हैं। इसी कारण बिट्टी शव के पास बैठी रही, जब तक उसे यकीन नहीं हो गया कि जॉर्ज की मौत हो चुकी है।पुलिस ने संजय की निशानदेही पर टाबिल बरामद किया है। पुलिस को यह टाबिल संजय ने ही दिया था। इसी टाबिल से जॉर्ज का गला घोंटा गया था। पुलिस को पता चला है कि 10 दिन पहले सीहोर में जॉर्ज पर जानलेवा हमला हुआ था। जॉर्ज और रेखा सीहोर में स्थित उसकी जमीन को देखने गए थे। यहां किसी अज्ञात व्यक्ति ने जॉर्ज के सिर पर डंडा मारकर हमला किया था। हालांकि, जॉर्ज ने इस हमले के बारे में पुलिस में शिकायत नहीं की थी। पिपलानी पुलिस अब सीहोर पुलिस से इस घटना की विस्तृत जानकारी मांग रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या सीहोर में हुए हमले का संबंध जॉर्ज की हत्या से है।रेखा सूर्यवंशी, जो सीहोर की निवासी हैं, जॉर्ज के पुराने दोस्त की बेटी हैं। जॉर्ज रेखा की जमीन का सौदा निपटाना चाहते थे, जबकि रेखा का प्रेमी संजय इस सौदे को अपने तरीके से करवाना चाहता था ताकि उसे कमीशन मिल सके। यह संपत्ति संबंधित विवाद ही साजिश की जड़ बना।