श्रीमती शीला देवी चोपड़ा का संधारा पुर्वक देवलोक गमन

Like 6 Views 388
Hemant Gupta (Neemuch) 23-05-2024 Regional

जावरा : श्रमण संघीय स्थानक वासी जैन श्री संघ व वरिष्ठ व्यवसायी समाज सेवी  स्व श्री समरथ मल जी चोपड़ा की पुत्र वधु एवं स्व श्री प्रकाश चंद्र जी चोपड़ा की धर्म साहिका श्रीमती शीला देवी चोपड़ा का संधारा पुर्वक देवलोक गमन हो गया आप को संधारे के पच्चक्खाण पुज्य श्री राजेश मुनि जी मसा ने दिनांक 22 मई को करवायें थे जिनका संधारा सुख साता पुर्वक सीज गया धर्म परायणी ममता मय श्री शीला देवी नियमित धर्म आराधना में रह कर संयमी जिवन जिते हुए अपनी आत्मा के कल्याण हेतु कई नियम व त्याग तपस्या में रह कर अंतिम समय इस असार संसार से मोह छोड़ संधारा ग्रहण किया आप अभय,अजीत,सुभाष जी चोपड़ा की भाभी जी थे व राजेश, रितेश,नवनीत की माता जी आप के संथारा पुर्वक देवलोक गमन के समाचार पर जावरा श्री संघ व कई संघों और रिश्तेदारों के साथ समाज सेवीयों ने निवास स्थान पर पंहुच अंतिम यात्रा में शामिल हुए आपकी डोल यात्रा राज राजेन्द्र जंयत कालोनी राजेन्द्र वाटिका के सामने से निकाली गई डोल यात्रा में बड़ी संख्या में महिला पुरुष बच्चे साथ थे व पुरे मार्ग में दर्शकों ने दर्शन लाभ लिया मुख्य मार्ग से डोल यात्रा आनंदी हनुमान शांतिवन पंहुची जहां पर सजाम अध्यक्ष व पदाधिकारियों की उपस्थिति में परिजनों ने विधी विधान पुर्वक पंडित मरण अनुसार मुखाग्नि दी। श्रमण संघीय पदाधिकारी, समाज अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि, राजनीतिक व कई वरिष्ठ जनों ने शोक संवेदना व्यक्त कर नवकार मंत्र के साथ मोन श्रद्धांजलि दी।

रिपोर्ट : मनोज खाबिया 

प्रादेशिक