गाय के लात मारने से कई फीट उछले बच्चे की हुई दर्दनाक मृत्यु

Like 2 Views 64
Hemant Gupta (Neemuch) 22-05-2024 Regional

इंदौर जिले के खुड़ैल थानाक्षेत्र में एक गाय द्वारा पांच साल के मासूम बच्चे को लात मारने से बच्चे की मृत्यु होने की घटना सामने आई हे। गाय द्वारा लात मारे जाने से बच्चा कई फीट उछल कर गिर गया। इस कारण बच्चे की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, इंदौर से मामले की जांच कराकर दर्दनाक मृत्यु की ऐसी घटना के सम्बन्ध में शासन की ओर से उसके वैध उत्तराधिकारियों को आर्थिक सहायता राशि दिये जाने के सम्बन्ध में की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है। साथ ही शासन द्वारा विभिन्न आपदा/दुर्घटना आदि के मामलों में मृत्यु पर आर्थिक मुआवजा राशि दियें जाने के प्रावधान किये है। इस मामले में शासन की ओर से सहानुभूति पूर्वक निर्णय अपेक्षित है, जिससे मृतक बालक की असामाजिक मृत्यु पर परिजन को उचित सहायता प्राप्त हो सके।

प्रादेशिक