युवक से हुआ विवाद, पीछा कर किया जानलेवा हमला

Like 5 Views 56
SSE NEWS NETWORK (Neemuch) 22-05-2024 Regional

भोपाल जिले के कोलार क्षेत्र के दानिश कुंज में एक बाइक सवार युवक का पीछा कर दो बदमाशों द्वारा उसके सिर एवं पीठ पर चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार आरोपित बदमाशों का घायल युवक से टैªफिक जाम में फंसने के दौरान विवाद हुआ था, उसके बाद आरोपित बदमाशों ने युवक का पीछा कर उसके पेट एवं सिर पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

प्रादेशिक