बीसीएलएल की बसों में यात्रियों को बैठने से रोक रहे गुंडे

Like 4 Views 49
Hemant Gupta (Neemuch) 22-05-2024 Regional

भोपाल शहर में संचालित होने वाली भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) की तीन रूट पर चलने वाली 50 बसों में यात्रियों को बैठाने से रोके जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार भोपाल-मंडीदीप के बीच चलने वाली इस सभी बसों में जगह-जगह गुंडातत्व मनमर्जी करते हुये यात्रियों को बैठने नहीं दे रहे है। निजी बस आॅपरेटर्स के गुंडे इसी तरह बीते एक महीने से बसों के संचालन मे बाधा बन रहे है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से मामले की जांच कराकर जनुसविधाओं के ससंधानों के संचालन में व्यवधान उत्पन्न करने वाले आपराधिक तत्वों के विरूद्ध तत्काल की गई कार्रवाई एवं बसों का संचालन शतिपूर्ण एवं सुरक्षित रूप से हो सके, इसके लिये की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

प्रादेशिक