आखातीज को अब तक का सबसे अधिक झुलसा देने वाला गर्म दिन रहा, गरज चमक व धूलभरी हवा के साथ तेज बारिश

Like 2 Views 122
Hemant Gupta (Neemuch) 10-05-2024 Regional

चीताखेड़ा । आखातीज शुक्रवार को सूर्य देव के अल सुबह से ही गर्मी के तेवर तीखे रहे हैं, अंचल में शुक्रवार का दिन पूरी गर्मी की इस सीजन का सबसे अधिक झुलसा देने वाली भीषण दिन रहा है। अंचल का सबसे अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक तक पहुंच गया था।
      शुक्रवार को दिन भर भीषण गर्मी का दिन रहा है। झुलसा देने वाली तेज गर्मी के कारण आमजन आखातीज होने के बावजूद भी अनावश्यक कार्य से घरों से बाहर नहीं निकले, सड़कों पर आवागमन कम ही देखने को मिला, जिससे सड़कें सूनी दिखाई दी। लोग घरों में ही दुबके रहे और कुलर पंखों ने भी गर्म हवा फेंकने लगे। शुक्रवार को अल सुबह से दोपहर पौने तीन बजे तक कुलर पंखों की हवा भी बेअसर रही।भीषण गर्मी से चली गर्म हवाओं ने गर्मी के साथ ही उमस को भी बढ़ा दिया है। दोपहर बाद आसमान में बादल छाने से धूप -छांव का अहसास हुआ, लेकिन पौने तीन बजे बाद आसमान में बादल मंडराने लगे और धूल भरी अंधड़ के साथ बुंदाबांदी से शुरू हुई एक दम तेज हो गई, जिससे भीषण गर्मी से आमजन को थोड़ी राहत मिली। दिन भर गर्मी से निजात पाने के लिए गन्ने की चर्खी, आईसक्रीम एवं ज्यूस,बर्फ की कुल्फी, लस्सी की दुकानों पर खा पीकर गर्मी से राहत पाने के लिए जद्दोजहद करते हुए दिखें। भीषण गर्मी से शाम तीन बजे बाद आसमान में काली घटाओं ने डेरा जमाया तब जाके आमजन ने राहत मिली, लेकिन धूल भरी अंधड़ से घंटों से बिजली गुल हो जाने से घरों में रुकना मुश्किल हो गया। साढ़े तीन बजे बाद एकाएक तेज बारिश शुरु हो गई, जो पांच मिनट तक चली, सड़कें पानी से तर-बतर हो गई, जिससे भीषण गर्मी से आमजन को निजात मीली। बरसात होने के शाम 4 बजे बाद भी आसमान में काली घटाएं गर्जना करते हुए डेरा जमाएं हुए बरसने को आतुर हो रही थी।

रिपोर्ट : दशरथ माली 

प्रादेशिक