चीताखेड़ा में कलश यात्रा निकाल कर मतदान करने का संदेश दिया गया

Like 2 Views 38
SSE NEWS NETWORK (Neemuch) 07-05-2024 Regional

चीताखेड़ा । मंगलवार को जिला कलेक्टर श्री दिनेश जैन के आदेशानुसार एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गुरु प्रसाद ,डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग सुश्री मयूरी जोक ओर जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक वीरेंद्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में लोक सभा निर्वाचन 2024  के जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत चीताखेडा में  कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्र से होकर पुरानी पंचायत भवन से गांव के मुख्य मार्ग से होकर कलश यात्रा निकाली गई एवं मतदाताओं को जागरूक करते हुए शपथ दिलाई गई ।
     मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत इस कार्य में मुख्य रूप से मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद नवांकुर संस्था चाइल्ड रिलीफ मिशन से सेक्टर नंबर 4 सेक्टर प्रभारी नवनीत सेन,सर्वहित सामाजिक सेवा समिति से सचिव नरेंद्र सिंह तोमर एवं नोडल अधिकारी एच एस डाबर , बुथ लेवल अधिकारी बसंती लाल पाटीदार  पोलिंग बूथ 227, प्रहलाद टेलर पोलिंग बूथ 228, विमलेश शर्मा पोलिंग बूथ 229, विश्वास  शर्मा  पोलिंग बूथ 230, किरण प्रजापत पोलिंग बूथ 231, शांतिलाल शर्मा  पोलिंग बूथ 232, एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेमकूंवर  माली आंगनबाड़ी केंद्र 2, अंजू बाला जैन ,संपत राठौर आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 4, रंजना जावरिया 6 , सहायिका दुर्गाबाई शर्मा ,राधाबाई, पार्वती बाई, गुड्डी बाई, विमलाबाई, मंजू बाई आशा कार्यकर्ता, शोभा तंवर, रेखा आर्य, सुनीता आर्य, मंगल परमार, शारदा प्रजापत, पंचायत सचिव नवीन  पाटीदार, सहायक सचिव विमलेश शर्मा, एवं महेश  शर्मा एवं सफाई कर्मचारी प्रकाश मेहतर, नंदू बाई मेहतर , एवं गांव की और वार्ड की माताएं बहने एवं छोटे बड़े युवा बच्चे आदि विशेष रूप से मौजूद थे। मतदाता जागरूक अभियान के दौरान कलश यात्रा के साथ घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता करते हुए संबंधित पर्चे वितरित किए, सभी के द्वारा मानव श्रृंखला बनाई गई ।मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे लगाए गए , सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो तथा आमजन को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी को मतदान की शपथ दिलाई गई मतदान अपना अधिकार आदि के बारे में चर्चा की।

उक्त जानकारी मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद सेक्टर नंबर 4 सेक्टर प्रभारी नवनीत सेन द्वारा दी गई।

रिपोर्ट : दशरथ माली

प्रादेशिक