अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति कार्य क्रम के तहत पुलिस ने चौपाल लगाकर नशा मुक्ति अभियान चलाया

Like 5 Views 55
SSE NEWS NETWORK (Neemuch) 06-05-2024 Regional

कुकडेश्वर : अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर में शासन की मंशा नुसार जिला अधिकारियों के आदेशानुसार कुकडेश्वर थाना क्षैत्र में चौपाल लगा कर उक्त अभियान चला कर आमजन को जागरूक किया जा रहा है।नगर में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री राधेश्याम दांगी  द्वारा थाने के सामने चौपाल लगाकर ग्राम वासियों को नशामुक्त हो मेरा देश घर घर खुशहाली लाना है हर जन को नशे से मुक्त करना है के नारों के साथ नशे की लत से बचने के लिए एवं किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने के साथ ही नशें के दुष्परिणामों के बारे में बताया गया। थाना प्रभारी ने सभी को बताया कि नशा करने से समाज व परिवार पर बहुत बुरा असर पड़ता हैं ।इस का बच्चों में भी नशे की लत का प्रचलन बड़ रहा है जिससे समाज घर परिवार पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है।नगर के थाना प्रभारी आर एस दांगी ने तारतम्य में एकत्रित सभी ग्राम वासियों को बताया व जर्दा,बीड़ी,गुटखा सिगरेट,तंबाकू ,शराब एवं अन्य किसी प्रकार का नशा नहीं करने के लिए बताया साथ ही नशा करने से कैंसर जैसी बीमारियां होती है शरीर कमजोर होता है एवं कई प्रकार की बीमारियों के साथ घर परिवार बर्बाद होता है। थाना क्षेत्र में चौराहों व गांवों में ये जन जागृति वाला काम निरन्तर चलता रहेगा।

रिपोर्ट : मनोज खाबिया

प्रादेशिक