वाहन चेकिंग के दौरान 20कीलो अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा मय मोटर साइकिल व एक मोबाइल कुल 01लाख 20हजार रुपये मशरूका के साथ एक आरोपी गिरफ्तार.....कुकडेश्वर पुलिस की कार्यवाही

Like 2 Views 42
Hemant Gupta (Neemuch) 29-04-2024 Regional

कुकडेश्वर : पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया तथा एसडीओपी विमलेश उईके के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में चल रही अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा मादक पदार्थ की तस्करी के संबंध में अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में कुकडेश्वर पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान 20कीलो अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा मय मोटर साइकिल व एक मोबाइल कुल 01लाख 20हजार रुपये मशुका के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। थाना कुकडेश्वर से जारी प्रेस नोट अनुसार उक्त जानकारी में बताया गया कि आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए नित्य नाका बंदी व वाहन चेकिंग व थाना क्षेत्र में भम्रण कर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में कुकडेश्वर पुलिस को नित्य सफलता मिली रही है।
उक्त घटना का संक्षिप्त विवरण कुकडेश्वर पुलिस द्वारा उच्चाधिकारियों के आदेश अनुसार थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी द्वारा समय बदल बदल कर वाहन चेकिंग के करते दिनांक 29-04-2024 को सुबह वाहन चेकिंग के दौरान 20कीलो अवैध डोडा चुरा मय मोटर साइकिल व एक मोबाइल कुल 01लाख 20हजार रुपये के मशरूका के साथ एक आरोपी सांवरा पिता लालाराम गुर्जर उम्र 25 साल निवासी रावली कुडी थाना रामपुरा को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 148/29-04-2024 धारा 8/15.29एन डी पी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्य में सराहनीय योगदान थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम दांगी सहित पुलिस टीम सउनि दिलीप कुमार,प्र आर 99 मनोज भाटी, प्र आरक्षक212 प्रदीप चौधरी, आरक्षक 373सुनिल भुरिया की सराहनीय भूमिका रही।

रिपोर्ट : मनोज खाबिया

प्रादेशिक