फसलों का बम्पर उत्पादन होगा, बारिश अच्छी होगी, आंधी तूफान आएंगे, पशुओं में बीमारियां का प्रकोप रहेगा - श्री गुर्जरखेड़ा सरकार...

Like 2 Views 342
SSE NEWS NETWORK (Neemuch) 17-04-2024 Regional

श्री गुर्जरखेड़ा धाम जावी में पाती विसर्जन के बाद हुई छमाही भविष्यवाणी....
जावी - नीमच जिला मुख्यालय से 12 किमी की दूरी पर कमल सरोवर के नाम से विख्यात नगरी जावी के जावी - सरवानिया महाराज मार्ग पर स्थित आस्था, श्रृद्धा एवं विश्वास का अनूठा संगम स्थली, दीन दुखियों का शरण स्थल ऐतिहासिक श्री गुर्जरखेड़ा धाम जावी में माँ नवदुर्गा के आराधना पर्व चैत्र नवरात्रि की नवमी को पाती विसर्जन के बाद  छमाही भविष्यवाणी हुई। सर्वप्रथम श्री गुर्जरखेड़ा धाम मंदिर पर विराजमान वीरभद्र स्वरूप नाथों के नाथ अगोरी नाथ और श्री गुर्जरखेड़ा सरकार सहित सभी देवी देवताओं का मंत्रोपचार के साथ पूजन अर्चन किया गया हवन के बाद कन्यापूजन हुआ ततपश्चात महाआरती हुई और श्री गुर्जरखेड़ा सरकार पंडाजी घनश्याम लोहार के तन में पधारें और अन्य देवताओं के आह्वान के बाद मन्दिर की एक परिक्रमा कर बावड़ी में पाती विसर्जन के बाद पंडाजी घनश्याम लोहार के मुख से भविष्यवाणी की। भविष्यवाणी करते हुए श्री गुर्जरखेड़ा सरकार ने कहा कि यह भविष्यवाणी नहीं है देव आदेश से और देव वाणी है जो मैं देवताओं के आदेश से सभी को सुना रहा हूं। हमें एक चीज का ध्यान रखना है सभी सांसारिक प्राणी है सभी को हद से ज्यादा राजनीति के कार्य में हस्तक्षेप नहीं करना है क्योंकि हद से ज्यादा राजनीति में हस्तक्षेप अपने ही नुकसान का कारण बनता है। राजनीति का कार्य राज के हिसाब से ही हो तो उचित रहता है इस बार ना तो राज परिवर्तन होगा और न राजा में कोई परिवर्तन होगा। आंशिक कमी आएगी। श्री गुर्जरखेड़ा सरकार में आगामी 6 माह की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि आगामी 6 माह में कोई भयानक रोग दोष नहीं आएगा छोटी बीमारियों का प्रकोप चलता रहेगा। आगामी 6 माह में पशुओं पर भयंकर रोग आएंगे जिससे पशुओं में अपच, गले का अवरुद्ध होना, मुंह में झाग आना आदि बीमारियां होगी। जिससे पशुओं में मृत्यु की दर ज्यादा होगी उपचार करना क्योंकि हम मानव कल्याण के लिए सब कुछ करते हैं तो पशुओं के लिए भी हमें सब कुछ करना चाहिए उनका उपचार करना चाहिए और अगर पशुओं पर बीमारी भयंकर दिखे तो भगवान देवनारायण, जोड़ेश्वर बावजी, माताजी व हनुमान जी की प्रतिमा पर जल को उतारकर पशुओं पर छिड़कना और उन्हें पिलाना जिससे उनके रोग दोष में कमी आएगी। आगामी दो से ढाई माह में गर्मी का प्रकोप ज्यादा रहेगा आंधी तूफान खूब आएंगे। 2 से 3 बार आंधी तूफान विकराल आएंगे जिससे भारी नुकसान हो सकता है। आधे वैशाख में कहीं-कहीं बादल छाने लगेंगे आंधी तूफान आएंगे और हल्की-फुल्की कहीं बारिश भी हो सकती है। किसानों को आवेश में नहीं आना है जिससे कि नुकसान का सामना करना पड़े। इस बरसात में पश्चिम दिशा में एक खंड कोरा रहेगा। कोरा का आशय यह नहीं की बिल्कुल बारिश नही होगी बल्कि तीन खंड में जितनी बारिश होगी उसकी तुलना में 75 प्रतिशत बारिश उसे खंड में होगी 25 प्रतिशत बारिश कम होगी। तीन खंड में अच्छी बारिश होगी। लगते ज्येष्ठ में भी बादल छाएंगे, आंधी तूफान आएंगे और हल्की-फुल्की कई बारिश हो सकती है। बोवनी जैसी स्थिति नहीं बनेगी। आषाढ़ में सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी तक विधि के आदेश अनुसार कहीं-कहीं बारिश (बोवनी) हो सकती है उतरता आषाढ़ की छट, सप्तमी और दशमी, ग्यारस और तेरस को दूसरी बारिश (वावड़ी) हो जाएगी। जिससे जो क्षेत्र कोरा रह गया है उसमें भी बारिश हो जाएगी। इस वर्ष तीसरी बारिश भी होगी यह बारिश सावन की पंचमी को होगी जिन स्थानों पर बारिश की कमी रहेगी उसकी पूर्ति सावन की पंचमी को बारिश से हो जाएगी। इस वर्ष फसलों का उत्पादन बंपर होगा इस वर्ष सावन में तीन बारिश जोरदार होगी और बाकी माह में हल्की बारिश के योग बनेंगे। भाद्रपद माह में नदी नाले उफान पर रहेंगे भाद्रपद माह के शुरुआत में अष्टमी, नवमी को बारिश होगी और उतरता भाद्रपद में तीज, चौथ, बारस, तेरस को भी खूब बारिश होगी। उसके बाद आसोद  माह में तीन दिन अच्छी बारिश होगी और कहीं-कहीं ज्यादा बारिश होने से गरत लगेगी फसलें खराब होने लगेगी। कार्तिक माह में पंचमी, षष्ठी को भी बारिश होगी। बारिश 3 दिशा में अच्छी होगी एक दिशा में आंशिक कम बारिश होगी। नदी नाले उफान पर रहेंगे। बारिश ज्यादा होने से गरत लगेगी। फसलों का उत्पादन बंपर होगा। सोयाबीन हल्के खेत में भी न्यूनतम दो बोरी और अच्छे खेतों में 5 से 6 बोरी का उत्पादन होगा सामान्य स्थिति में 3 से 4 बोरी का उत्पादन होगा। इस बार मक्का का उत्पादन 75 प्रतिशत ही होगा। बारिश में अजवाइन की पैदावार अच्छी होगी उत्पादन भी ज्यादा होगा। मूंगफली गरत वाले क्षेत्र में लगाने से उत्पादन कम होगा बाकी उत्पादन अच्छा होगा। उड़द का उत्पादन 50 प्रतिशत से 75 प्रतिशत होगा। अपने विवेक का उपयोग करें जिसे फसल का उत्पादन अच्छा है उसकी बोवनी करना फसल अच्छी होगी और व्यापार भी अच्छा चलेगा। में मानव के निमित्त भविष्यवाणी कर रहा हूँ। महंगाई सामान्य रहेगी, खाद्यान्न, व्यापार में ज्यादा उतार-चढ़ाव के भाव नहीं रहेंगे। वस्त्र व्यापार में नरमी रहेगी शेष समय सामान्य स्तिथि रहेगी। वर्तमान समय में शादी ब्याह की भरमार है कुछ समय पश्चात भाव की स्थिति सामान्य होगी। दो से ढाई माह के बीच सोना और चांदी में आंशिक तेजी रहेगी ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं रहेगा। लोह व्यापार थोड़ी बढ़त के साथ रहेगा और शेष समय भाव सामान्य रहेंगे। श्री गुर्जरखेड़ा सरकार ने फसलों के भाव के बारे में भविष्यवाणी करते हुए कहा कि जो 2000 से 2300 और 2500 के भाव रहेंगे। गेहूं 2500 से 3000 और 3200 से 3300 के भाव रहेंगे। भाव में उतार-चढ़ाव रहेगा। मक्का 2000 और उसमें 100 से 200 रुपए की बढ़त के भाव रहेंगे। धनिया 8,000 से 10,000 और 12,000 तक के भाव रहेंगे। रायडा का भाव थोड़ा समय नरम रहेगा उसके बाद 5000 से 5200 के भाव रहेंगे, थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव रहेगा। छमाह के बीच रायडा के 5500 के भाव रहेंगे। अलसी में 1 से 2 माह तक नरमी रहेगी उसके बाद 5200 से 5500 के भाव रहेंगे, 100 से 200 रुपए के उतार - चढ़ाव रहेगा उससे ज्यादा अंतर नही रहेगा। मसूर 5500 से 6000 और सामान्य स्थिति में 5000 से 5200 के भाव रहेंगे। करंजी 16000 से 19000 के भाव सामान्य स्थिति में रहेंगे। अशोकफूल 12,000 से 15,000 सामान्य और 17,000 से 18,000 के भाव रहेंगे। लहसुन एक से डेढ़ माह के बाद 8 से 15 दिन भाव कम रहेंगे शेष 15,000 से 17,000 और उतरता आषाढ़, सावन, भाद्रपद में 25,000 से 30,000 और 35,000 से भी ज्यादा के भाव रहेंगे। अपनी बुद्धि और विवेक का उपयोग करना। चने में ज्यादा तेजी नहीं आएगी 200 रुपये से 400 रुपये की तेजी रहेगी। सामान्य भाव 5500 से 6000 और तेजी में 6200 से 6300 के भाव रहेंगे। डालर चना सामान्य स्थिति में 10000 से 12000 और 13000 के भाव रहेंगे। मेथी सामान्य रहेगी में 5500 से 6000 के भाव रहेंगे मेथा 6000 से 6500 के भाव रहेंगे, थोड़ा उतार-चढ़ाव रहेगा। किनोवा के 4500 से 5000 और तेजी में 6000 के भाव रहेंगे। चिया सीड के 14,000 से 16,000 सामान्य और 17,000 से 18,000 के भाव रहेंगे। प्याज 2000 से 2500 और 2600 से 2700 के भाव रहेंगे, ग्वार 5,000 से 5500 और 6100 से 6200 के भाव रहेंगे,15 दिवस में तेजी के योग बनेंगे। पोस्ता 85,000 से 92,000 और 1,10,000 से 1,15,000 के भाव रहेंगे। मूंगफली में तेजी बनी रहेगी 6000 और 6000 से ज्यादा के भाव रहेंगे। श्री गुर्जरखेड़ा सरकार ने जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सभी को एक धर्म रखना चाहिए मानव कल्याण, धरती और धरा की रक्षा करना। अपने इष्ट का सुमिरन करना, मानवता रखना, सबकी रक्षा करना, औरों का हित करना धर्म की राह पर चलते हुए अपने इष्ट पर अधिक विश्वास रखना। भगवान पर भरोसा रखना भगवान के भरोसे नहीं रहना अपने कर्म करना और भगवान पर भरोसा रखते हुए अपने कार्य को करना। प्रत्येक कार्य मानव की बुद्धि से होता है देवता का धरती पर आना मानव कल्याण के लिए है। अपने इष्ट को प्रबल करो किसी देवता का अनादर नहीं करना। इष्ट की भक्ति करेंगे तो हमें जीवन में कभी परेशानी नहीं होगी किसी भी देवी देवता का अनादर नहीं करें हमारा जो इष्ट है उसकी भक्ति करें और अन्य देवी देवताओं का भी सम्मान करें। उक्त जानकारी श्री गुर्जरखेड़ा धाम मन्दिर प्रबंध समिति प्रवक्ता दिलीप पाटीदार जावी ने दी।

प्रादेशिक