सगींतमय श्रीमद्भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव का आज पंचम दिवस

Like 3 Views 39
Public Reporter (Mandsaur) 29-03-2024 Regional

धतुरिया जिला..मन्दसौर में----दिनांक. 25 मार्च सोमवार से 31 मार्च रविवार तक ग्राम धतुरिया जिला मन्दसौर मे संगीतमय श्रीमद्भागवत ज्ञान का आयोजन किया जा रहा हे । आयोजन समिती के संरक्षक डां.लक्ष्मणसिंह गुर्जर बांसाखेडी ने बताया कि मालवा के सतं ओजस्वी वक्ता गौभक्त  परम पुज्य सद्गुरु पं श्री भीमाशंकर जी शास्त्री (धारियाखेडी) के मुखारविन्द से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का वाचन किया गया  । जिसमे 25 मार्च को प्रातः 10 बजे कलश याञा बेंड-बाजे एवं नृत्य के साथ होली के शुभ अवसर पर फाग- महोत्सव मनाते हुए गांव मे भ्रमण करते हुए बालाजी गार्डन कथा स्थल पहुंचे एवं पोथी पुजन के पश्चात श्रीमद्भागवत ज्ञान गंगा का रस पान परम पुज्य गुरुदेव के श्रीमुख से कराया गया ।जिसमे आसपास के ग्रामिण श्रेञ से हजारो भक्तो कथा में सम्मिलित हुए।आसपास के गावों से ट्रैक्टर द्रारा भक्तो को कथा स्थल तक लाने की व्यवस्था भी की गई ।आयोजन के लिए सभी ग्राम वासियों का सहयोग किया जा रहा हे । कथा दोरान राञी मे कई धार्मिक आयोजन भी किए गए । कथा प्रांगण में गर्मी को देखते हुए कूलर व आर ओ वाटर की व्यस्था भी की  की गई 
दिनांक 30/3/2224 को प्रात 10 बजे रक्त दान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा
कथा के समाप्ति के बाद रात्रि में राजस्थान की से प्रसिद्ध भजन गायिका सु श्री  उपासना पंडित उदयपुर  के द्वारा  मधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी 
दिमाक 31/3/2024 को समय 8 बजे से 12 बजे तक  मंदसौर के लाभ मुनि नेत्र चिकित्सा द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण लैंस प्रत्यारोपण किया जाएगा।

मंदसौर से अंबालाल मकवाना की रिपोर्ट

प्रादेशिक