शासकीय महाविद्यालय नलखेड़ा में हुआ मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम

Like 2 Views 92
SSE NEWS NETWORK (Agar Malwa) 05-02-2024 Regional

आगर मालवा/नलखेड़ा : सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय महाविद्यालय नलखेड़ा में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन डॉ. राहुल गौर मानसिक चिकित्सक जिला चिकित्सालय आगर के मुख्य आतिथ्य, जितेंद्र जैन विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक सिविल अस्पताल नलखेड़ा के आतिथ्य एवं प्राचार्य डॉ. जी. एल. रावल की अध्यक्षता मे किया गया l महाविद्यालय के सोशल मीडिया प्रभारी डॉ. जितेंद्र चावरे ने बताया कि  कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात डॉ. राहुल गौर द्वारा जन्मजात शिशु से लेकर 60 वर्ष से अधिक वर्ष की आयु वाले व्यक्तियों में होने वाले विभिन्न मानसिक रोग, उनसे होने वाली समस्याएं और उसके समाधान के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई, इसके साथ ही विद्यार्थियों में परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव एवं परीक्षा परिणाम के बाद आने वाले अवसाद के संबंध में विद्यार्थियों को समझाया गया और इन दोनों समस्याओं से समाधान के विभिन्न तरीके भी बताए गए l अध्यक्षीय उद्बोधन डॉ. जी. एल. रावल द्वारा दिया गया l  कार्यक्रम का संचालन डॉ. सर्वेश व्यास द्वारा किया गया एवं आभार डॉ. सुखदेव बैरागी द्वारा माना गया l

प्रादेशिक