शिक्षा विभाग में 497 टेबलेट खरीदी में भारी घोटाला 171 स्कूल में गुणवत्ताहीन टेबलेट खरीद कर किया वितरण

Like 5 Views 244
Public Reporter (Jabalpur) 26-08-2023 Regional

जबलपुर। म.प्र. तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत जबलपुर जिले के समस्त विकास खण्डों के 171 हाईस्कूल / हा.से. स्कूलों में 497 टेबलेट खरीदने की राशि शासन से प्राप्त हुई थी, उक्त राशि से डी.ई.ओ द्वारा टेबलेट क्रय कर चयनित स्कूलों में वितरण किये जाने क का प्रावधान है। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर द्वारा मानक स्तर की टेबलेट कम्पनीयों गुणवत्ता को दरकिनार करते हुए अतिसामान्य दर्जे की कम्पनी से से गुणवत्ताहीन टेबलेट क्रय कर भारी भ्रष्टाचार किया गया । उक्त क्रय किये गये टेबलेट अतिसामान्य स्तर के जो विद्यालय में शिक्षक / छात्रों को इस आधुनिक युग में उनकी शैक्षणिक / बौद्विक विकास होना संभव नहीं है ।
संघ के योगेन्द्र दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी, अटल उपाध्याय, आलोक अग्निहोत्री, बृजेश मिश्रा, दुर्गेश पाण्डे, विपिन शर्मा, चन्दु जाउलकर, शंकर पारिख, सतीश देशमुख, तुषेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र दुबे, रफीक, वीरेन्द्र चन्देल, एस.पी. वाथरे, चूरमन गुर्जर, सी.एन.शुक्ला, रवि मैलोनिया, आदि ने कलेक्टर जबलपुर से से मांग की है कि प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर द्वारा टेबलेट खरीदी मैं किये गये भारी भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय, सूक्षम, गहन जांच कराई जावे।


योगेन्द्र दुबे

प्रादेशिक