नही हो रही सफाई , नही होती कोई सुनवाई बच्चे हो रहे है बीमार, गंदगी है अपार

Like 15 Views 191
SSE NEWS NETWORK (Rajgarh) 13-07-2023 Regional

खास – छोटे छोटे बच्चो को करना पड़ रहा है बीमारियों का सामना 


राजगढ़, जीरापुर – समस्या का नही हो पा रहा है निराकरण, वार्ड नंबर 09 भावसार धर्म शाला ( हिंगलाज वाटिका ) के नजदीक, मुक्ति धाम रोड जीरापुर मे नही हो पा रही है सफाई, हर जगह दिख रहा है कचरा ही कचरा, 
वार्ड वासियों का कहना है कि हम कई बार नगर परिषद में शिकायत कर चुके है , पर हमारी कोई सुनवाई नही पा रही। 

कोई सफाई कर्मी यह सफाई करने नही आते, 
गंदगी होने की वजह से, सभी लोग अब यही कचरा डाल जाते हे, जिसकी दुर्गंध सभी आस पास रहने वाले परिवारों को होती है।


कचरा उड़ कर घरों के अंदर तक चला जाता हे, 
बरसात के पानी की वजह से अब वो गंदगी सड़ने लग गई हे , जिसके कारण भयानक दुर्गंध का सामना सभी आस पास रहने वाले नागरिक कर रहे है।
ये गंदगी, ये दुर्गंध बरसात मे बड़ी बीमारियों को निमंत्रण दे रही है, जिसकी कोई सुनवाई नही हो पा रही है।
आज से 3 माह पूर्व वार्ड नम्बर 09 का जीरापुर तहसीलदार ने दौरा किया था, गंदगी दिखने पर  नगर परिषद जीरापुर के अधिकारियों को सूचना भी दी थी,की यहां पर कचरे के बॉक्स बनाए जाए, ओर इस गंदगी को साफ किया जाए । 
बॉक्स की वजह से शायद यहां दोबारा गंदगी ना हो, और नागरिक चेन की सांस ले सके, 
परंतु ऐसा कुछ नही हुआ, उस बात को करीबन आज 3 माह हो चुके है, लोग परेशान है, शिकायत करते हे , परंतु किसी की कोई सुनवाई नही होती।
आखिर क्यों, और कब तक यहा ये गंदगी पड़ी रहेगी, लोग बीमार होते रहेंगे, कब नगर परिषद की आंख खुलेगी, अब ये देखना बाकी है।
एक तरफ भारत सरकार स्वच्छ भारत , स्वस्थ भारत की योजनाओं को चला रही है, हर वार्ड में कचरा गाड़ी को चलाया जा रहा है, फिर वार्ड नम्बर 
09 मे इतनी गंदगी होना, और फिर उसकी सफाई नही होना, ये अपने आपके में एक आश्चय की बात है। 

शिकायतकर्ता 
1. 
में कई बार नगर परिषद को सूचना और शिकायत     कर चुका हू , पर मेरी किसी बात पर कोई सुनवाई नही हो रही है, बच्चे बीमार हो रहे हे, मेरा घर सामने ही है दिन रात गंदगी की दुर्गंध आती हे।
*राधेश्याम बरेठा वार्ड वासी 09*
2.
गंदगी होने पर यहां सभी लोग कचरा डाल जाते हे जिससे हम्हे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हे।
*रोड मल दांगी वार्ड वासी 09* 

3.
  गंदगी ही गंदगी है, कोई सुनता ही नही है, दिन रात दुर्गंध आती हे ,खाना पीना सब हराम हो रहा है। कोई सुनवाई नही हो रही है।
*रामबाबू बरेठा, पूरी लाल दांगी, कैलाश दांगी*
*वार्ड वासी 09*

रिपोर्ट : राहुल धवल