अंततः निगम ने सवारी मार्ग पर जर्जर मकान को जमींदोज करना शुरू किया

Like 20 Views 159
SSE NEWS NETWORK (Ujjain) 22-06-2023 Regional

आज सुबह उज्जैन नगर निगम के अमले ने पटनी बाजार स्थित एक जर्जर मकान को तोड़कर जमींदोज कर दिया,,इस कार्रवाई को सवारी मार्ग पर जर्जर मकान के खिलाफ मुहिम की शुरुआत बताया जा रहा है 

हाल ही में अहमदाबाद में जगन्नाथ यात्रा के दौरान यात्रा मार्ग पर स्थित एक जर्जर मकान की द्वितीय मंजिल की बालकनी गिर गई थी जिसमें दर्जनों श्रद्धालु घायल और एक व्यक्ति की मौत हो गई थी 

जिसे लेकर हमने उज्जैन नगर निगम के जिम्मेदारों को चेताया था तथा लिखा था कि उज्जैन में भी महाकाल बाबा महाकाल की सवारी के दौरान लाखों की संख्या मेंश्रद्धालु यात्रा मार्ग पर रहते हैं तथा दर्जनों जर्जर मकान सवारी मार्ग पर स्थापित है जिन्हें नगर निगम ने सिर्फ नोटिस देकर खानापूर्ति की हुई है अहमदाबाद हादसे में प्राथमिक तौर पर महानगर पालिका की लापरवाही सामने आई है,,अगर गलती सेउज्जैन में ऐसा कोई हादसा होता है तोनिगम जिम्मेदार होगा,,निगम चाहे तो अभी सवारी में 15 दिन है चिन्हित कर कार्रवाई शुरू कर सकता है,, 
इन सब के बीच आज से नगर निगम ने सवारी मार्ग पर स्थित जर्जर मकान को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की है निगम के अधिकारियों के अनुसार करीब 3 दर्जन ऐसे मकान है जो खतरनाक है जो कभी भी गिर सकते हैं,, निगम ने नोटिस में मकान मालिकों को लिखा है कि आप चाहे तो स्वयं जर्जर मकान को गिरा दे अगर निगम ने जमींदोज किया तो उसका खर्चा भी आपको देना होगा,,

उज्जैन नगर निगम को चाहिए कि सवारी मार्ग पर स्थित जर्जर मकान को जमींदोज करने की कार्रवाई दो चरणों में की जाए पहले चरण में सवारी मार्ग जो महाकाल मंदिर से रामघाट की ओर और द्वितीय चरण में शाही सवारी मार्ग क्योंकि शाही सवारी मार्ग 7 किलोमीटर से अधिक लंबा है और इस मार्ग पर भी अनेक ऐसे जर्जर मकान है जो बड़े हादसे के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं

रिपोर्ट : धर्मेन्द्र मालवीय