भ्रष्टाचारी अधिकारी का 79 वार्डो में पुतला फूंका कर्मचारियों में भारी आक्रोश, प्रभारी डी.ई.ओ को हटाने की मांग ।

Like 10 Views 375
Public Reporter (Jabalpur) 19-06-2023 Regional

जबलपुर। म.प्र. तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, मध्यपद्रेश नगर निगम नरग पालिका कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वाधान में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी धनश्याम सोनी के डी.ई.ओ बनने के बाद विभाग छबि निरंतर धूमिल होती जा रही है वर्तमान में ही हाईस्कूल / हा.से. परीक्षा परिणामों में जबलपुर जिला 42-43 पायदान पर है जो अत्यंत निन्दनीय है डी.ई.ओ के कार्यकाल में नियम विरूद्ध अनुकम्पा नियुक्ति, स्थानांतरण उद्योग, अशासकीय स्कूलों की नियम विरुद्ध मान्यता आदि भारी अनियमिततायें हैं। इन सब गतिविधियों से ध्यान हटाने के उद्देश से छोटे-छोटे प्रकरणों में संघ पदाधिकारियों श्री सुनील कुमार जैन सहा.शि., मिर्जा मंसूर बेग सहा. ग्रेड-3, एवं श्री मुकेश सिंह प्राथमिक शिक्षक को आयुक्त लोक शिक्षण म.प्र. भोपाल से भ्रामक / तथ्यहीन जानकारी के आधार पर नियम विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही कराई गई है जो न्यायोचित नहीं है ।
कर्मचारी संघों द्वारा भ्रष्टाचार में लिप्त भ्रष्टाचारी, अहंकारी, धमण्डी, प्रशासनिक रूप से अक्षम प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर श्री धनश्याम सोनी का पुतला दहन आज नगर निगम जबलपुर के 16 जोन के 79 वार्डो में किया गया जो अपने आपमें भ्रष्टचार एवं हिटलर शाही के विरुद्ध प्रदेश में कला इतिहास है, किसी भी भ्रष्टाचारी के इतने पुतले एक ही दिन आज तक प्रदेश में नहीं जले है, इससे उनके विरूद्ध व्याप्त रोष / असंतोष का अन्दाजा लगया जा सकता है।
पुतला दहन के इस कार्यक्रम में संघों के योगेन्द्र दुबे, राम दुबे, कपिल दुबे, राहुल दुबे, अतुल दुबे, सांरंग दुबे, अनिल तिवारी, वसंत पाण्डे, रमेश मिश्रा, बंटी महाराज, आदि शामिल रहे।

योगेन्द्र दुबे / जबलपुर

प्रादेशिक