गन्दगी का भण्डार पड़ा है...नगर परिषद की आंख बंद है

Like 12 Views 336
SSE NEWS NETWORK (Rajgarh) 09-06-2023 Regional

राजगढ़ / जीरापुर - नगर को स्वच्छ बनाने के लिए जन प्रतिनिधि हर संभव प्रयास कर रहे है किन्तु नगर के वार्ड नम्बर 02 बिठलेश कलोनी मे पड़े खाली प्लाट मे निर्माण ना होने के कारण प्लाट मे गन्दगी का भण्डार इकट्ठा हो रहा है, जिससे वार्ड वासीयों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, गन्दगी होने की वजह से जानवर भी यही गंदे पानी मे आने लग गए है, जो की बड़ी बीमारियों को निमंत्रण देने जैसा प्रतीत हो रहा है, कई बार नगर परिषद के अधिकारियो को सूचित किया जा चूका है, पर यहाँ पर कोई कॉर्मचारियों द्वारा साफ सफई नहीं की जा रही है, वार्ड वासी हो रहे है परेशान, किसी की कोई सुनवाई नहीं हो रही है, सिर्फ और सिर्फ आश्वासन दिया जाता है की हम करवा देंगे या हम कॉलोनाज़र को नोटिस भिजवा रहे है , किन्तु प्रश्न चिन्ह यह है की कॉलोनाज़र द्वारा कॉलोनी मे कोई सुविधा नहीं दी गई है ना कॉलोनी मे नालिया बानी है नक़्शे मे सारी चीजे दर्शाई गई है परन्तु ऐसा हुआ कुछ नहीं है, ऐसे मे नगर परिषद ने अभी तक कॉलोनाइज़र को अभी तक नोटिस क्यों नहीं भेज़ा ये एक प्रश्न चिन्ह है, गन्दगी इतनी फैली हुई है की सांस लेना तक दुश्वार होता जा रहा है,और नगर परिषद की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है,
पानी के निकलने का रास्ता ना होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही,बरसात का पूरा पानी यही पर एकत्ररित हो जाता है और सड जाता है, सड़ा हुआ पानी बयंकर बदबू मरता है, क्यों की निकास नहीं है, जबकि जिस रास्ते से यह पानी बाहर निकलेगा वह रास्ता नक़्शे मे कॉलोनाज़र ने दर्शाया हुआ है, किन्तु कॉलोनी के नक़्शे मे दर्शाया गया रास्ता कॉलोनी के अंदर भू तल पर पर इसका कोई निर्माण नहीं है यह भी एक प्रश्न चिन्ह है, किन्तु जिस की सुचना वार्ड वासियो द्वारा नगर परिषद के मुख्य अधिकारी को भी दी जा चुकी है, पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है,यह एक निराशा जनक बात है , आज भारत विकास की दौड़ मे अग्रसर होता नजर आ रहा है, देश को स्वच्छ बनाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है वही पर एक और ऐसी सुचना को नज़र अंदाज कर नगर परिषद किस प्रकार कार्य करना चाहता है यह एक प्रश्न चिन्ह है।

रिपोर्ट - राहुल धवल