लापरवाह अधिकारी और ठेकेदार की मनमानी के चलते ग्रामीणों को हो रही परेशानियां

Like 7 Views 421
SSE NEWS NETWORK (Rajgarh) 04-06-2023 Regional

राजगढ़ / ग्राम जमुनिया गणेश  - सरकार द्वारा चलाई गई जल जीवन मिशन अति महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत सरकार हर घर पर्याप्त ओर स्वच्छ जल पहुचाना चाहती है। लेकिन कुछ लापरवाह अधिकारी और ठेकेदारो की मनमानी से यहाँ योजना फैल होती नजर आती है।
ऐसा ही मामला नरसिंहगढ ब्लॉक की ग्राम पंचायत जमुनिया गणेश का है। जहाँ लगभग दो वर्ष से अधिक समय से नल जल का काम चल रहा है। ठेकेदार द्वारा अभी तक जो काम भी हुआ है वह भी पूरी तरह गुणवत्ता हीन है। अभी तक जितना कांक्रीट का काम हुआ उसमे भी कई जगह गड्डे हो चुके है। गिट्टियां निकल रही है। बहुत सी जगह रास्ते पर गड्डे खुदे पड़े है। वाल्व की जगह बनाये गये ट्रंच भी खुले पड़े है। जो कि एक बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकते है। कई घर मे दिये गये नल कनेक्शन में अभी तक पानी नही पहुँचा है। कई घर मे नालियों का गंदा पानी भी खराब पाइप लाइन के जरिये पहुच रहा है।   सरपँच ओर ग्रामीणों के द्वारा कई बार पीएचई अधिकारी और ठेकेदार को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन ठेकेदार की मनमानी ओर पीएचई अधिकारीयो की लापरवाही के चलते अभी तक कार्य पूर्ण नही हुआ। जो ग्रामीणों के लिये आये दिन परेशानी का कारण बन रहा है।

रिपोर्ट - राहुल धवल