समर कैंप का समापन हुआ पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी ने कहा की स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है

Like 2 Views 161
SSE NEWS NETWORK (Rajgarh) 03-06-2023 Regional

जीरापुर : गत एक माह से खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा शिक्षा विभाग द्वारा सयुक्त रूप से उत्कृष्ट विद्यालय जीरापुर में जारी समर कैंप का समापन हुआ समापन में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी खेल एवं यूवा कल्याण विभाग संभागीय अधिकारी शर्मिला डाबर सहायक खेल अधिकारी कल्पना भंडारी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह पार्षद सुनील हिंडोनिया पत्रकार योगेश भावसार ने मां सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की पवन कुशवाह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है जो खेल से जुड़ा होता है वो हमेशा स्वस्थ रहता है वहीं मुख्य अतिथि श्री हजारीलाल जी दांगी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की वर्तमान के आधुनिक युग में अधिकतर बच्चे मोबाइल से कंप्यूटर लैपटॉप से जुड़े रहते हैं और मैदान पर कम ही खेलते दिखाई देते हैं परंतु हमें यह ध्यान देना चाहिए कि खेल से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है मस्तिष्क को नईं ऊर्जा मिलती है व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में खेलो का महत्वपूर्ण योगदान है हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी और यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज जी इस हेतु लगातार प्रयासरत हैं निश्चित ही सभी विद्यार्थियों को इस समर कैंप में बहुत सीखने को मिला है और आशा हे की वो इसे आगे भी जारी रखेंगे इस अवसर पर खेल शिक्षक अतीक खान,अरविंद बंसल,योगेश तिवारी राजेंद्र त्रिवेदी संगीता शर्मा सीता सर्राफ विजय सिंह चौधरी उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य राजेंद्र व्यास स्टॉफ सदस्य हरीश गुप्ता आरिफ खान गोपाल कृष्ण वर्मा लक्ष्मीनारायण दांगी मुकेश सेन पवित्रा पाटीदार अजय सेन हेमराज सेन रामलाल सेन रमेश मेवाड़ा उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन संस्था शिक्षक दिलीप टेलर ने किया एवं आभार उत्कृष्ट प्राचार्य राजेंद्र व्यास ने प्रकट किया ।

रिपोर्ट : राहुल धवल