नीमच। नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम, नीमच पर 12 जनवरी से प्रारंभ हुई गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा के अंतर्गत 15 जनवरी बुधवार को दोपहर 3 बजे एनएफसी व फ्रेंड्स यूनियन फुटबाल क्लब के बीच रोमांचक मैच खेला जाएगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए नपा कार्यालय अधीक्षक श्री कन्हैयालाल शर्मा व डीएफए सचिव श्री प्रमोद शर्मा ने बताया कि 15 जनवरी को होने वाले मैच में अतिथि के रूप में संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के श्री एच.एन. गुप्त, श्री नवीन अग्रवाल, श्री किशोर बागड़ी, श्री अजय भटनागर, श्री राजेन्द्र जारोली, श्री जगदीशचन्द्र शर्मा, श्री रमेश मोरे, श्री दुलीचंद कनेरिया, श्री जुजर भाई बोहरा व श्री राजकुमार सिन्हा तथा नपा के स्वच्छता चैम्पियन श्री तुषार लालका, श्री मितुल मित्तल, श्री लोकेश चांगल, श्री राजू नागेश्वर, श्रीमती रितु नागदा, श्रीमती लक्ष्मी प्रेमाणी, श्रीमती कमलेश मांदलिया, श्रीमती उषा शर्मा व वैशाली प्रजापति उपस्थित रहेंगे।
नगरपालिका परिषद्, नीमच व जिला फुटबाल संघ, नीमच ने समस्त फुटबाल प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने व स्पर्धा को सफल बनाने का अनुरोध किया है।