36 घण्टे में लुट का खुलासा कर 01 आरोपी को किया गिरफ्तार प्रार्थी ही निकला लुटेरा, लुटे हुए 92100 रूपये बरामद

Like 38 Views 353
SSE NEWS NETWORK (Pratap Garh) 05-03-2023 Regional

प्रतापगढ़ - पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अमित कुमार के निर्देशानुसार कालीछापर में दिनांक 03.03.2023 को समुह लोन वाले के साथ हुई लूट का खुलासा करने हेतु श्री भागवद्र मीणा अति पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ एवं श्री सन्दीप सिंह शक्तावत पुलिस उप अधीक्षक वृत्त धरियावद के मार्गदर्शन में श्री प्रकाशचन्द्र उ.नि. थानाधिकारी थाना पारसोला श्री पेशावर खां थानाधिकारी थाना सालमगढ़ के द्वारा अज्ञात बदमाशानो की तलाश करने हेतु टीमों का गठन किया गया।

घटना का विवरण :- दिनांक 03.03.2023 को प्रार्थी समस्थ लाल पिता गौतमलाल मीणा निवासी भाट भमरीया थाना सालमगढ़ ने रिपोर्ट दी की आज समुह लोन ब्रांच पारसोला से मुंगाणा, कालीछापर, तलाईफला लोदिया कुण्डी में सुबह लोन के कलेक्शन के लिए मेरी मोटरसाईकिल से गया था। दिन भर समुह लोन के कलेक्शन करता रहा एवं लास्ट कलेक्शन श्रीमती मोवनी बाई पत्नि केशीया मीणा कुण्डी फला में 3250 / रुपये लिए। उसके घर से में शाम को रवाना होकर मुंगाना हॉस्पीटल के सामने कच्चा मार्ग पर पहुचा की मुंगाना की तरफ से सामने से दो अज्ञात व्यक्तयों ने मेरे आडे मोटरसाईकिल डिस्कवर लगा मुझे रोका और रोकते ही सबसे पहले मेरा मोबाईल व मेरा फेट पकड कर मोबाईल तोड दिया व एक व्यक्त ने चाकू निकाला मुझे चाकु से डरा धमकाकर जेब से रुपये निकालने को कहा तो मैंने चाकू के डर के मारे समुह लोन का कलेक्शन 98075 / रुपये जो मेरे जेब में थे सारे रुपये जेब से निकाल कर दे दिये वो दोनो लूट कर होस्पीटल के सामने से लोदिया कि तरफ भाग गए। रिपोर्ट करता हु कि कानुनी कार्यवाही कराना फरमावे

टीम द्वारा की गई कार्यवाही :-

उक्त घटना के संबंध में थाना पारसोला पर प्रकरण संख्या 41 / 2023 दर्ज कर अज्ञात बदमाशानो की तलाश करने हेतु गठित टीमो द्वारा अलग-अलग एंगल पर पतेस्सी एंव संदिग्धों से पुछताछ की गई एव प्रार्थी समरथ के स्पंदना फाइनेंस कार्यालय से समुह कि वसुली गयी राशि स्थान से घटनास्थल तक बारिकी से पडताल कि गई तो लुट की वारदात मनचदंत हो प्रार्थी पर शंका होने पर समस्थ लाल पिता गौतमलाल मीणा निवासी भाट भमरीया थाना सालमगढ़ को डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरिके से पुछताछ की गई तो समरथ द्वारा कुछ जमीन खरीदी थी कर्जे मे आ जाने से घटना के दिन कलेक्शन राशि ज्यादा होने से नियत में खोट आने से घटनास्थल से पूर्व 92100 रूपये अलग निकाल कर पत्थरों के नीचे दबा कर घटनास्थल पर स्वयं द्वारा मोबाईल तोड कर पेण्ट का जेब फाडकर मनगडत झूठी कहानी बना कर उक्त घटना कारित करना कबूल किया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता :-

01. समरथ पिता गोतमलाल मीणा निवासी भाट भमरीया थाना सालमगढ़ जिला प्रतापगढ़ (राज.)

गठित पुलिस टीम :-

1. श्री प्रकाशचन्द्र उ.नि. थानाधिकारी थाना पारसोला 2. श्री पेशावर खाना थानाधिकारी पुलिस थाना सालमगढ 3. श्री रसीद अहमद उनि थाना पारसोला

4. श्री नरेन्द्र उनि प्रो.

5. श्री हरिलाल स.उ.नि. थाना पारसोला

6. श्री मुकेश कुमार हैडकानि नं. 445 थाना पारसोला

7. श्री आजाद सिंह कानि न. 525 थाना पारसोला 8. श्री गोविन्द सिंह कानि नं. 396 थाना पारसोला

9. श्री भजनलाल कानि नं. 101 थाना पारसोला

10. श्री मोहनपाल सिंह कानि नं 564 थाना पारसोला

11. श्री रमेश कानि साईबर सेल प्रतापगढ 12. श्री पराग कानि नं. 538 वृत कार्यालय धरियावद


रिपोर्ट : रामेश्वर नागदा