आमेट में जैन समाज ने निकाली भव्य रैली

Like 15 Views 452
Vinod Sawla (Udaipur) 04-01-2023 Regional

आमेट (राजसमंद)।श्री सम्मेद शिखर जी तीर्थ को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में स्थानीय जैन युवा ग्रुप के तत्वधान में सकल जैन समाज आमेट की भव्य रैली निकाली ग‌ई। रैली प्रातः 9.30 बजे रामचोक जैन मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई बस स्टैंड पर मानव श्रृंखला के साथ पूर्ण हुई। रैली में सम्पूर्ण जैन समाज के पुरूष महिला एवं बच्चों ने भाग लिया। रैली में समाज जन ने गगन भेदी नारो के साथ अपना आक्रोश व्यक्त किया।
    बस स्टैंड पर मानव श्रंखला के साथ मूर्तिपूजक संघ के प्रताप सिंह महता, तेरापंथ के देवेंद्र मेहता, स्थानवासी संघ के सुरेंद्र सूर्या, स्थानीय विधयक सुरेंद्र सिंह राठौड़, चेयरमेन कैलास मेवाड़ा, जैन युवा ग्रुप के मंत्री मुकेश चपलोत, रमन कंसारा, सुधा महता, जैनम ग्रुप के दिनेश बाबेल, वस्त्र व्यापार संघ के भूपेंद्र डूंगरवाल, सेठ समज के सुनील जैन, दिलीप सेठ, राजसमन्द कृषि मंडी अध्यक्ष डाल चंद कुमावत आदि ने अपने विचार रखे, सांसद दिया कुमारी ने समर्थन अपने पत्र के द्वारा दिया। मुस्लिम महासभा के जफर फौजदार ने भी जैन समाज की मांग का समर्थन करते हुवे सहयोग किया। रैली में जैन युवा ग्रुप अध्यक्ष महावीर हिरण, अशोक गेलड़ा, अशोक सुराणा, ललित डांगी, शुशील सुर्या, सुनील गांधी, विनोद चोरडिया, ज्ञान बाठिया राजेश पितलिया, अशोक ग़ांधी, ललित छाजेड़, नरेंद्र बडोला, संजय बोहरा, राकेश हिरण, संतोष भंडारी, पवन पामेचा, सुदीप छाजेड़, प्रवीण ओस्तवाल, जीतू कोठारी, दिपक कोठारी, पिंटू हिरन, मनीष ढिलिवाल, गौतम कोठारी, विनोद बापना, विनोद चंडालिया, प्रकाश बोहरा, मुकेश सिरोया, कल्पेश कोठारी, विपुल पितलिया, सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे । आमेट के प्रमुख बाजार बंद रख कर सभी व्यापारिक संघटनो ने अपना सहयोग दिया रैली में जैन समाज की बड़ी संख्या में महिलाओ ने भाग लिया। मानव श्रंखला के पश्चयात प्रधनमंत्री एव राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी श्रीमती निशा सहारण को दिया गया। रैली का समापन तेरापंथ भवन पर हुआ जहा समेद शिकरजी जी एव गिरनार तीर्थ यात्रा स लोटे तीर्थ यात्रियों का जैन युवा ग्रुप द्वारा सममान किया गया।
विनोद सांवला हरवार

प्रादेशिक