रतलाम, मंदसौर, नीमच, इंदौर क्षेत्र में लहसुन, प्याज के किसानों को उनका उचित मूल्य नहीं मिल रहा : कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

Like 13 Views 395
SSE NEWS NETWORK (Delhi) 01-09-2022 Regional

लहसुन प्याज मटर उत्पादन करने वाले किसानों की मांग को लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल मिले केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर से


नईदिल्ली - भोपाल प्रदेश में लहसुन और प्याज के साथ मटर की फसलों का किसानों को उचित कीमत दिलाने के लिए किसान नेता एवं मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिले। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इन फसलों के लिए केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा संयुक्त क्रियान्वयन के साथ विस्तृत योजना बनाने पर बल दिया। कृषि मंत्री कमल पटेल ने केंद्रीय मंत्री तोमर को बताया कि रतलाम, मंदसौर, नीमच, इंदौर क्षेत्र लहसुन, प्याज के किसानों को उनका उचित मूल्य नहीं मिल रहा है और किसानों की लागत तक नहीं मिल रही है। लहसुन और प्याज उत्पादक किसानों को उचित मूल्य दिलाने की जरूरत है। पटेल के साथ हरदा बैतूल से सांसद दुर्गादास उइके भी साथ थे।

रिपोर्ट : वसीम अली

प्रादेशिक