स्कूली बच्चों से भरी टैक्स गाड़ी और ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में 6 बच्चों की मौत 6 गंभीर रूप से घायल

Like 13 Views 548
Vinod Sawla (Ujjain) 22-08-2022 Regional



उन्हेल। उज्जैन-नागदा रोड पर सुबह 7 बजे भीषण हादसा हो गया। स्कूली बच्चों से भरी ट्रैक्स गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई। 8 बच्चे गंभीर घायल हैं। उनमें से 2 बच्चे की और मौत हो गई घायलों को उज्जैन ले जाया गया। उनको एम्बुलेंस नहीं मिलने के कारण बस में नीचे लेटाकर अस्पताल पहुंचाया। तीन बच्चों को गंभीर हालत में इंदौर रैफर किया गया है। इनमें से 12 बच्चे फातिमा हायर सेकेंडरी स्कूल और दो बच्चे एगोशदीप स्कूल में पढ़ते हैं। उनकी उम्र 6 से 16 वर्ष तक है।
रस्सी से खींचकर गाड़ी को सीधा किया-
नागदा के फातिमा कॉन्वेंट स्कूल और एगोशदीप स्कूल के बच्चों से भरी ट्रैक्स गाड़ी को झिरनिया फंटे के समीप ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्स पूरी तरह से पिचक गई। टक्कर लगते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने ट्रैक्स को रस्सी से खींचकर सीधा किया। जिसके बाद घायलों को बाहर निकालकर नागदा जनसेवा अस्पताल भेजा गया। ट्रैक्स में 12 बच्चे मौजूद थे। एम्बुलेंस चालक शिवनारायण व्यास का कहना है कि सूचना के 10 से 15 मिनट बाद ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई थी। एक्सीडेंट के बाद बच्चे गाड़ी में फंसे हुए थे। उनको बमुश्किल बाहर निकाला। वाहनों की मदद से बच्चों को अस्पताल लाया गया। तीन बच्चे नागदा में भर्ती है। पांच बच्चे अर्थाे अस्पताल में भर्ती थे, जहां 3 की मौत हो गई। वहीं 4 का संजीवनी अस्पताल में इलाज चल रहा था, यहां 3 की और मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में कुल मिलाकर मरने वाले बच्चों की संख्या 6 हो गई इस हादसे की खबर पूरे प्रदेश के गांव गली तक पहुंची तो हर कोई गम गममीन हो गया।
✍️ विनोद सांवला हरवार

प्रादेशिक