जैन पत्रकार महासंघ का तृतीय राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ सम्पन्न

Like 22 Views 385
Vinod Sawla (Ujjain) 21-08-2022 Regional

 
पत्रकारिता बहुत बड़ा धर्म है : आचार्य श्री प्रज्ञासागर
पत्रकारिता पुरस्कार से तीन पत्रकार हुए अलंकृत
आठ राज्यों के पत्रकार हुए शामिल
 
 
उज्जैन। तपोभूमि उज्जैन में जैन पत्रकार महासंघ रजिस्टर्ड के दो दिवसीय राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन के द्वितीय दिन रविवार पत्रकारों को संबोधित करते हुए तपोभूमि प्रणेता परम पूज्य आचार्य श्री प्रज्ञासागर जी महाराज ने कहा कि पत्रकार के हाथ की कलम बडी कीमती है,कलम में बहुत बड़ी ताकत है। पत्रकारिता बहुत बड़ा धर्म है। पत्रकारों का यह अधिवेशन आचरण का अधिवेशन है। आपकी लेखनी ऐसा कार्य करे कि उससे नई दिशा समाज को मिले।हम जो भी लिखें उससे हमें सुख मिले, कचरा न बनाएं।
रविवार को प्रातः द्वितीय सत्र का शुभारंभ ऊषा पाटनी के मंगलाचरण से हुआ। अतिथियों, पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित किया।
अध्यक्षता जैन गणितज्ञ एवं अर्हत वचन के संपादक डॉ अनुपम जैन इंदौर ने की। मुख्यातिथि कमलेश कासलीवाल रहे।विशेष अतिथि अशोक जैन संस्थापक अध्यक्ष तपोभूमि उज्जैन एवं सुनील जैन रहे। इस अवसर पर मुख्य वक्ता पंकज मुकाती ने डिजिटल संसाधनों का पत्रकारिता में उपयोग विषय पर विशेष व्यख्यान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि ज्ञान बटोरिए पर उसे पहले टटोल लीजिए। सोशल मीडिया के भरोसे पत्रकारिता न करें। उन्होंने पत्रकारों के अनेक सवालों का जबाब भी दिया
संचालन संयोजक डॉ सुनील संचय ललितपुर व डॉ प्रगति जैन इंदौर ने किया। प्रारंभ में स्वागत भाषण पत्रकार महासंघ के महामंत्री उदय भान जैन जयपुर ने किया।धन्यवाद आयोजन के समन्वयक हँसमुख गांधी इंदौर ने किया।
 
दोपहर के समापन सत्र की अध्यक्षता प्रदीप जैन रायपुर सदस्य प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने की। मुख्य अतिथि पारस चेनल के चेयरमैन प्रकाश मोदी रायपुर रहे।
 
तीन पुरस्कार समर्पित :
इस मौके पर जैनाचार की संपादिका ममता-अनिल गांधी मुम्बई को हँसमुख उर्मिला गांधी के सौजन्य से जैन पत्रकारिता पुरस्कार, साप्ताहिक जैन गजट लखनऊ को समाचार जगत के संपादक रहे स्वर्गीय राजेन्द्र गोधा जयपुर की स्मृति में जैन पत्रकारिता पुरस्कार व डॉ सूरजमल जैन बोबरा इंदौर को स्वर्गीय पूरनलाल जैन सनावद की स्मृति में जैन साहित्य पत्रकारिता पुरस्कार से समारोह पूर्वक अलंकृत किया गया। जिसमें प्रशस्ति पत्र, श्रीफल, साहित्य,माला,पुरस्कार राशि का चेक देकर सम्मानित किया गया।
संचालन संयोजक राजेन्द्र महावीर सनावद ने किया। स्वागत भाषण महासंघ के अध्यक्ष रमेश तिजारिया अजमेर ने किया।
 
इसके पूर्व आज प्रातः सभी पत्रकारों, संपादकों ने अभिषेक पूजन किया इसके बाद जैन पत्रकार महासंघ की साधारण सभा की बैठक आयोजन किया गया।
 
सांध्य महालक्ष्मी दिल्ली के संपादक शरद जैन दिल्ली ने अपने बेबाक वक्तव्य के साथ ज्वलन्त मुद्दों पर बात की।
इस अवसर पर देश के विभिन्न स्थानों से आए जैन संपादकों,पत्रकारों ने अपना-अपना परिचय दिया। इस अवसर पर सुधेश जैन लखनऊ,रमेश जी तिजारिया जयपुर,उदय भान जी जैन जयपुर, हंसमुख गांधी इंदौर,राजेंद्र महावीर सनावद,
डॉक्टर सुनील संचय ललितपुर ,मनीष विद्यार्थी शाहगढ़, प्रकाश जैन शाहगढ़, महेंद्र बैराठी जयपुर, दिलीप जैन जयपुर, अखिलेश जैन अजमेर,आरके जैन कोटा, सराफ ललितपुर ,अनिल शास्त्री सागर, राजाबाबू गोधा, डॉ प्रगति जैन इंदौर,शरद जैन दिल्ली,शशांक सिंघई बड़ामलहरा,उषा पाटनी इन्दौर, अभिषेक लोहारिया रामगंज मंडी,राजेश जैन बीना आदेश सेठ गढ़ाकोटा,ममता जैन मुंबई प्रवीण जैन दिल्ली,राकेश सोनी इंदौर,संजय बड़जात्या कामां, राकेश चपल्मन कोटा, दीपक कुनकरे सुशीला सालगिया इंदौर,अमित डूंगरपुर आदि आठ राज्यों के जैन पत्रकार बड़ी संख्या में पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
समिति के पंकज जैन उज्जैन, सचिन कासलीवाल,अश्विन कासलीवाल, रितेश पतंगया , सचिन आदि ने सभी का स्वागत किया।
विनोद सांवला हरवार

प्रादेशिक