अस्पताल संचालकों को गिरफ्तार करने की मांग, फर्जी अस्पतालों का पंजीयन तत्काल निरस्त किया जावे

Like 23 Views 378
Public Reporter (Jabalpur) 02-08-2022 Regional

जबलपुर - म.प्र . तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि न्यू लाईफ मल्टी स्पेशलिस्ट हास्पिटल शिवनगर जबलपुर में विगत हुई अग्निकांड में 08 व्यक्ति असमायिक काल के मुंह में समा गये एंव कई गंभीर रूप से घायल हुए । इस अग्निकांड के बाद भी स्वास्थ्य विभाग कुंभकरणी नीन्द से नहीं जागा , जबलपुर शहर में चल रहे निर्धारित आर्हतायें की पूर्ति न करने वाले फर्जी अस्पताल संचालित हो रहे हैं । संघ द्वारा पुलिस अधीक्षक जबलपुर के नाम से एक ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेन्द्र सिंह बघेल को सौंपकर मांग की गई की , अनेक निजी अस्पताओं में आग बुझाने के यंत्र नहीं है , आपातकाल स्थिति आगमन , निर्गमन के लिए पृथक - पृथक दरवाजे नहीं है , गुणवत्ता युक्त फायर सेफ्टी सिस्टम न होना मरीजों के परिजनों हेतु वाहन स्टेंड की सुविधा नहीं है तथा दुर्घटना से बचाव हेतु पर्याप्त सुरक्षा कर्मी नहीं है आदि सुरक्षा व्यवस्थाओं की पूर्ति न करने वाले अस्पतालों पर कार्यवाही करने हेतु सौंपा गया और मांग की गई की मृत परिवार के आश्रित सदस्यों को रू 25 लाख तथा घायलों को 15 लाख एवं निःशुल्क ईलाज की व्यवस्था शासन द्वारा की जावे ।
 इस अवसर पर संघ के योगेन्द्र दुबे  राम दुबे  अटल उपाध्याय  संजय यादव  मन्सूर बेग  मुकेश सिंह  आलोक अग्निहोत्री आशुतोष तिवारी  अजय ठाकुर  नितिन अग्रवाल  गगन चौबे  योगेन्द्र मिश्रा  मनीष चौबे , श्यामनारायण तिवारी प्रणव साहू संतोष तिवारी , मनोज सेन  महेश कोरी  मो .तारिख , धीरेन्द्र सोनी , आन्नद रैकवार , सोनल दुबे , देवदत्त शुक्ला , गणेश उपाध्याय , राकेश दुबे , मनीष लोहिया , मनीष शुक्ला , राकेश उपाध्याय , रवि वांगर , पी.एल. गौतम , गोविन्द विल्थरे , रजनीश तिवारी , डी.डी. गुप्ता , पवन श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे ।
भवदीय

योगेंद्र दुबे