निर्वाचन कार्य में लगे फ्लाईंग स्काट को वाहन व सुरक्षा व्यवस्था नहीं, फ्लाईंग स्काट को मिले सभी सुविधाएं, कर्मचारियों में रोष

Like 24 Views 440
Public Reporter (Jabalpur) 12-07-2022 Regional

जबलपुर । म.प्र . तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि चुनाव कार्य में लगे फ्लाईंग स्काट को सुरक्षा व्यवस्था व वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया है । साथ ही महिला कर्मचारियों को फ्लाईंग स्काट ड्यूटी में लगाये जाने से उनकी सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं , चूंकि जिले के अन्य क्षेत्रों व विभागों से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिसमें महिला फ्लाईंग स्काट भी आई हुई हैं जिनके रहने और खाने की व्यवस्था भी शासन द्वारा नहीं की गई है और न ही उनका ड्यूटी रोस्टर निर्धारित है , इस प्रकार की अव्यवस्था के चलते निर्वाचन कार्य कराने कर्मचारी मजबूर हो रहे हैं । संघ जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग करता है कि चुनाव कार्य में लगे हुए फ्लाईंग स्काट दल को उचित व्यवस्था तत्काल प्रदान की जाये , जिससे कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य करवाने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो ।
 संघ के योगेन्द्र दुबे अटल उपाध्याय , केजी पाठक , विनय नामदेव , मुकेश सिंह , मंसूर बेग आलोक अग्निहोत्री , ब्रजेश मिश्रा , योगेन्द्र मिश्रा , श्यामनारायण तिवारी , नितिन अग्रवाल , मनीष चौबे , गगन चौबे , परशुराम तिवारी , सतीश देशमुख , शैलेन्द्र दुबे , रमेश काम्बले , पंकज जायसवाल , योगेश कपूर , आनंद रैकवार , मनोज सेन , धीरेन्द्र सोनी , मो . तारिक , नितिन शर्मा , विष्णु पाण्डेय , महेश कोरी , विवेक तिवारी , संतोष तिवारी , नीमेष नेमा, सोनल दुबे , देवदत्त शुक्ला , मनीष लोहिया , प्रणव साहू , राकेश दुबे , सुदेश पांडे ,  मनीष शुक्ला , गणेश उपाध्याय , संतोष तिवारी आदि ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि फ्लाईंग स्काट को वाहन एवं सुरक्षा सुविधा शासन स्तर पर तत्काल उपलब्ध कराई जाये ।


योगेंद्र दुबे