स्वास्थ्य विभाग में जंगलराज, संघ की शिकायतों पर नही हो रही कार्यवाही चहू ओर भ्रष्टाचार व्याप्त

Like 21 Views 186
Public Reporter (Jabalpur) 09-07-2022 Regional

जबलपुर । म.प्र.तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि जबलपुर जिले मे स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों द्वारा संघ की शिकायतों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही व  प्रकरणों को बिना कार्रवाई के ठंडे बस्ते में डाल दिया जा रहा है। आशाओं की फर्जी नियुक्ति को लेकर तात्कालिक डीसीएम प्रवीण सोनी की शिकायत की गई थी परंतु अधिकारियों द्वारा विभागीय जांच में उलटफेर करते हुए प्रकरण को दबा दिया गया व उन्हे अधिक महत्वपूर्ण दायित्व दिया जा रहा है।इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन मे आशाओं से आई कार्ड के नाम पर अवैध वसूली व उनको मिलने अन्टायड फंड के रूप में मिलने वाली राशि की अधिकारियों द्वारा बंदरबांट किए जाने की शिकायत की गई थी परंतु उस पर भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई। आशाओं को टैब की खरीदी  हेतु राशि आशाओं को प्रदान नहीं की जा रही है उस राशि पर भी अधिकारियो कि नजर लगी हुई है। शहरी क्षेत्र में एनसीडी के पुराने मानदेय का भी भुगतान कर्मचारियों को नहीं किया जा रहा है ।स्वास्थ्य विभाग मे जात प्रकरणों को जानबूझकर आधिकारियो द्वारा दोष सिद्ध न हो इस हेतु दबाया जा रहा है।
संघ के योगेन्द्र दुबे अर्वेन्द्र राजपूत अवधेश तिवारी अटल उपाध्याय मुकेश सिह मिर्जा मंसूर बेग संजय उपाध्याय दुर्गेश पांडेय आशुतोष तिवारी डा संदीप नेमा वीरेंद्र तिवारी घनश्याम पटेल रमेश उपाध्याय प्रशांत श्रीवास्तव राजकुमार मिश्रा श्याम नारायण तिवारी संतोष तिवारी प्रियांशु शुक्ला नितिन शर्मा महेश कोरी सुदेश पांडे सोनल दुबे देवदत्त शुक्ला अभिषेक मिश्रा राजकुमार सिह मो तारिक धीरेन्द्र सोनी माननीय कलेक्टर जी से मांग कि है कि स्वास्थ्य विभाग मे संघ द्वारा  कि जा रही शिकायतो  को लंबित न रख त्वरित कार्यवाही कि जावे जिससे प्रकरणों का शीघ्र निराकरण हो सके।


योगेंद्र दुबे