निर्वाचन कार्य का कब मिलेगा मानदेय निर्वाचन मानदेय से वंचित प्रदेश के लाखों कर्मचारी

Like 9 Views 395
Public Reporter (Jabalpur) 02-07-2022 Regional

जबलपुर । म ० प्र ० तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 का प्रथम एवं द्वितीय चरण का चुनाव पूर्ण हो चुका है । जिसमें राज्य केन्द्रीय कर्मचारियों / अधिकरियों से पीठासीन अधिकारी , मतदान अधिकारी 1 , 2 , 3 एवं 4 तथा मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना अधिकारी के रूप में लगातार 48 घण्टों तक कार्य कर सफलता कार्य कर पूर्वक चुनाव संपन्न कराया गया । चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों / अधिकारियों को अपने पदस्थी स्थान से अन्य जनपद / विकास खण्डों आयोजित हो रहे हैं , प्रशिक्षण में भाग लिया तथा चुनाव तिथि के एक दिन पूर्व अपने कतर्व्य स्थल से 60 से 70 कि.मी दूरी तय कर अन्य विकास खण्डों में स्वयं के साधन से आये एवं गये , जिसमें उनके हजारों रूपये खर्च हुए । चुनाव कार्य में लगे कर्मचारी अपनी इस अथक मेहन्त के बदले वह एक सम्मानजनक मानदेय के हकदार हैं । किन्तु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी , मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा अभी तक चुनाव में लगे कर्मचारियों के मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है । जिससे कर्मचारियों में निराशा है । संघ के योगेन्द्र दुबे , अर्वेन्द्र राजपूत , अवधेश तिवारी अटल उपाध्याय , मुकेश सिंह , मन्सूर बेग , आलोक अग्निहोत्री , दुर्गेश पाण्डे , बृजेश मिश्रा , मनीष चौबे , आन्नद रैकवार , नितिन अग्रवाल , श्यामनारायण तिवारी , योगेन्द्र मिश्रा , मनोज सेन , गगन चौबे , शुभसंदेश सिंगौर , विष्णु पाण्डे , मो ० तारिख , धीरेन्द्र सोनी , गणेश उपाध्याय , राकेश दुबे , महेश कोरी , विनय नामदेव , संतोष तिवारी , प्रणव साहू , राकेश पाण्डे , मनीष लोहिया , मनीष शुक्ला , सोनल दुबे , देवदत्त शुक्ला आदि ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी , मध्यप्रदेश भोपाल से मांग की है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम एवं द्वितीय चरण में निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों को सम्मानजनक मानेदय दिया जावे । 


 योगेन्द्र दुबे